Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsCompensation Issues Halt Bypass Road Construction in Simaria

मुआवजा को लेकर सीओ और रैयतों के बीच हुई बैठक

मुआवजा को लेकर सीओ और रैयतों के बीच हुई बैठकमुआवजा को लेकर सीओ और रैयतों के बीच हुई बैठकमुआवजा को लेकर सीओ और रैयतों के बीच हुई बैठकमुआवजा को लेकर सीओ

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 3 Jan 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on

सिमरिया निज प्रतिनिधि प्रखण्ड क्षेत्र में एनएच 522 बानासाड़ी लिपदा से हर्षनाथपुर तक फोरलेन बाईपास सड़क बनाया जा रहा है। जिसमें कई रैयती भूमि उक्त सड़क बनाने में सरकार के द्वारा अधिग्रहित किया जा रहा है । सड़क में विभाग द्वारा कम मुआवजा देने को लेकर प्रभावित रैयतों ने सड़क के कार्य पर रोक लगा रखा है। जिसे लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में रैयतों के साथ अंचल अधिकारी गौरव कुमार ने बैठक कर वार्ता किया। बैठक में प्रभावित रैयतों की बातों को सुनने के बाद प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिलाने को लेकर अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की प्रभावित रैयतों को अधिक से अधिक मुआवजा देने को लेकर एसडीओ सन्नी राज, उपायुक्त रमेश घोलप को लिखिकर आग्रह किया जाएगा। उचित मुआवजा की मांगों को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय पदाधिकारियों को जानकारी पहले भी दी गई है। लाभुकों को उचित मुआवजा अवश्य मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें