Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsCold Wave Crisis Private School Children Face Hardship in Simaria

ठंड ने बढ़ाई आफत, आंगनबाड़ी बच्चों को नहीं मिल रही राहत

ठंड ने बढ़ाई आफत, आंगनबाड़ी बच्चों को नहीं मिल रही राहतठंड ने बढ़ाई आफत, आंगनबाड़ी बच्चों को नहीं मिल रही राहतठंड ने बढ़ाई आफत, आंगनबाड़ी बच्चों को नहीं मिल

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 13 Jan 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on

सिमरिया, प्रतिनिधि। ठंड ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सोमवार को आसमान में छाए बादल और ठंडी हवा के झोकों ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी। सबसे भयावह स्थिति निजी स्कूली बच्चों और आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की है। जो ठंड में ठिठुरकर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच रहे हैं। यूं कहें तो स्कूली बच्चों और आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों पर तो आफत सी आ गई है। जिले में संचालित ज्यादातर निजी स्कूल मॉर्निंग होने के कारण बच्चों को ठंड में ठिठुरकर स्कूल जाना पड़ रहा है। यही स्थिति आंगनबाड़ी बच्चों की भी है। बावजूद कड़ाके की ठंड को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन और बाल विकास विभाग के द्वारा बच्चों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। सरकारी विद्यालय तो ठंड को देखते हुए बंद कर दिया गया है। किंतु आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों और निजी विद्यालय इस कड़ाके की ठंड में भी संचालित हो हो रहा है। जिससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है। कई अभिभावक तो बच्चों को शीतलहरी के कारण स्कूल भी नहीं भेज रहे हैं। अभिभावकों ने कहा है कि अगर ठंड से किसी भी तरीके की अनहोनी होती है और बच्चे इसके चपेट में आते हैं तो सीधे तौर पर इसका जिम्मेवार विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग होगा। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग और जिले के वरीय अधिकारियों से ठंड को देखते हुए छात्रहित में यथाशीघ्र निर्णय लेने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें