Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराCoal India Celebrates 50th Anniversary with Enthusiasm at CCL s Magadh-Amrapali

मगध आम्रपाली में कोल इंडिया का स्थापना दिवस मना

मगध आम्रपाली में कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनामगध आम्रपाली में कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनामगध आम्रपाली में कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनामगध आम्रप

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 2 Nov 2024 11:59 PM
share Share

टंडवा, निज प्रतिनिधि। कोल इंडिया लिमिटेड के 50 वां स्थापना दिवस सीसीएल के मगध- आम्रपाली में धूमधाम से मनाया गया। जीएम कार्यालय परिसर में जीएम अमरेश कुमार और मगध मे महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ ने कोल इंडिया ध्वज फहराया। इस मौके पर आम्रपाली में डीजीएम एस के डायरेक्टर आफताब आलम शामिल थे। इस मौके पर कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत 'हम हैं कोल इंडिया' की धुन के बाद महाप्रबंधको ने सभी कर्मियों को कोल इंडिया स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कंपनी की 50 वर्षो की यात्रा तथा वर्तमान एवं भविष्य के लक्ष्यों से अवगत कराया। महाप्रबंधक ने सभी कर्मियों की मेहनत और लगन के परिणाम स्वरूप गत वर्षों में प्राप्त विभिन्न उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने सभी पूर्व एवं वर्तमान कर्मचारियों को उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

अपने संबोधन में राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोल इंडिया की सीसीएल सहित इसकी सभी अनुषंगी इकाईयां की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला। अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि देश की ऊर्जा के खनन से लेकर उद्योगों और समुदायों को सशक्त बनाने तक, कोल इंडिया प्रगति की रीढ़ रही है। गौरतलब है कि कोल इंडिया विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है, जो अपने कोयला उत्पादन से देश की ऊर्जा आपूर्ति में अहम योगदान देती है। उन्होंने हम सभी से देश की ऊर्जा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपने प्रयास जारी रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि, हितधारक और आम रैयत शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें