Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराCMD reviewed Magadh Amarpali to speed up coal production

कोल उत्पादन मे तेजी लाने को लेकर सीएमडी ने मगध आमरपाली का लिया जायजा

कोल उत्पादन और डिस्पैच मे बढ़ोत्तरी के सवाल पर रविवार को सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने मगध और आमरपाली कोल परियोजना का दौरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 19 Oct 2020 03:03 AM
share Share

कोल उत्पादन और डिस्पैच मे बढ़ोत्तरी के सवाल पर रविवार को सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने मगध और आमरपाली कोल परियोजना का दौरा किया। बताया गया कि आउटसोर्सिग कंपनियो पर कोयला उत्पादन मे दबाव बनाने को लेकर पिछले दो माह के अंदर सीएमडी का यह चौथा दौरा हुआ। बताया गया कि मगध को वित्तीय साल 20-21 मे 15 मीलियन टन और आमरपाली को 20 मीलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य सीसीएल निर्धारित किया है। जानकारो की माने तो सीएमडी पहले मगध के आरा चमातू माइंस के साथ फुलबसिया रेलवे साइडिंग का जायजा लिया। इसके बाद आमरपाली माइंस का अवलोकन किया। इस दौरान सीएमडी ने मगध मे कोल उत्पादन कर रही वीपीआर और आमरपाली के अम्बे कंपनी के मैनेजरो को कोल उत्पादन अधिक करने का दिशा निर्देश दिया। साथ ही उत्पादन में आ रही समस्याओ को भी सुना। इस मौके पर जीएम एके चौबे, पीओ अशोक कुमार और आमरपाली के पीओ पीएन यादव समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। बहरहाल सीएमडी के लगातार दौरे से अधिकारी सहमे नजर आ रहे है। जानकारो की माने तो आमरपाली मे कोल उत्पादन के मामले मे निर्धारित लक्ष्य पूरा हो भी सकता है। पर मगध मे जमीन के अभाव मे लक्ष्य पूरा करना आसान नही होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें