कोल उत्पादन मे तेजी लाने को लेकर सीएमडी ने मगध आमरपाली का लिया जायजा
कोल उत्पादन और डिस्पैच मे बढ़ोत्तरी के सवाल पर रविवार को सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने मगध और आमरपाली कोल परियोजना का दौरा...
कोल उत्पादन और डिस्पैच मे बढ़ोत्तरी के सवाल पर रविवार को सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने मगध और आमरपाली कोल परियोजना का दौरा किया। बताया गया कि आउटसोर्सिग कंपनियो पर कोयला उत्पादन मे दबाव बनाने को लेकर पिछले दो माह के अंदर सीएमडी का यह चौथा दौरा हुआ। बताया गया कि मगध को वित्तीय साल 20-21 मे 15 मीलियन टन और आमरपाली को 20 मीलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य सीसीएल निर्धारित किया है। जानकारो की माने तो सीएमडी पहले मगध के आरा चमातू माइंस के साथ फुलबसिया रेलवे साइडिंग का जायजा लिया। इसके बाद आमरपाली माइंस का अवलोकन किया। इस दौरान सीएमडी ने मगध मे कोल उत्पादन कर रही वीपीआर और आमरपाली के अम्बे कंपनी के मैनेजरो को कोल उत्पादन अधिक करने का दिशा निर्देश दिया। साथ ही उत्पादन में आ रही समस्याओ को भी सुना। इस मौके पर जीएम एके चौबे, पीओ अशोक कुमार और आमरपाली के पीओ पीएन यादव समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। बहरहाल सीएमडी के लगातार दौरे से अधिकारी सहमे नजर आ रहे है। जानकारो की माने तो आमरपाली मे कोल उत्पादन के मामले मे निर्धारित लक्ष्य पूरा हो भी सकता है। पर मगध मे जमीन के अभाव मे लक्ष्य पूरा करना आसान नही होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।