डीएवी स्कूल एनटीपीसी में मना क्रिसमस का त्योहार
डीएवी स्कूल एनटीपीसी में मना क्रिसमस का त्योहार डीएवी स्कूल एनटीपीसी में मना क्रिसमस का त्योहार डीएवी स्कूल एनटीपीसी में मना क्रिसमस का त्योह
टंडवा, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी टंडवा में क्रिसमस त्योहार और आने वाले नये साल के आगमन को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने क्रिसमस और नये साल के आने की खुशी को प्रदर्शित करते हुए एक भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया और सभी को खुशियों से भर दिया। उत्सव तब चरम पर पहुंच गया जब सांता क्लॉज ने आकर बच्चों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने स्कूल के हर बच्चे को चॉकलेट और शुभकामनाएं दीं। शिक्षक भी उनकी शुभकामनाओं से अछूते नहीं रहे। इस विशेष अवसर पर, नर्सरी से 9वीं कक्षा तक के बच्चों से सांता क्लॉज़ के बारे में प्रश्न पूछे गए। सभी ने उत्साहपूर्वक प्रश्नों का उत्तर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश्वर सिंह ने विद्यार्थियों को इस अवसर के महत्व के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें दया और करुणा के साथ जीवन जीना चाहिए। क्रिसमस और नए साल का उत्सव हमारे जीवन में अपने प्रियजनों के साथ बिताने का सबसे अच्छा समय है। उन्होंने कहा कि हमें भगवान का आभारी होना चाहिए और दूसरों के बीच खुशियां बांटनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।