Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsChhatra SP Reviews Pending Cases Until 2020 with Police Officials

एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा की, शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश

एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा की, शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा की, शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश एसपी ने लंबित का

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 8 May 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा की, शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश

चतरा, प्रतिनिधि। जिले के एसपी विकास कुमार गुरूवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 2020 तक के लंबित कांडों की समीक्षा की। इस दौरान वर्ष 2020 तक के पुराने कई ऐसे जटिल मामले हैं जो आज तक पेंडिंग है। इसके निष्पादन को लेकर एसपी ने दिशा-निर्देश दिया। बैठक में जिले के सात थानों में लंबित कांडों की समीक्षा की गयी। इसमें चतरा सदर, हंटरगंज, प्रतापपुर, राजपुर, जोरी, इटखोरी और मयुरहंड थाना शामिल था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थानों में आज भी दर्जनों ऐसे मामले लंबित पड़े हैं, जिसका निष्पादन आज तक नहीं हो पाया है।

इसमें कई जटिल केस हैं। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को टारगेट दिया है कि वे निष्पादन की प्रक्रिया को तेज करते हुए शीघ्र इसको पूरा करें। बताया जा रहा है कि डीआईजी की समीक्षा बैठक लंबित कांडों को लेकर होने वाली है। जिसकी तैयारी की जा रही है। आज की बैठक में मुख्य रूप से सदर एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन, मुख्यालय डीएसपी अनिता लकड़ा सहित सभी सात थानों के थानेदार और एसआई उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें