इंदुमती टिबड़ेवाल के पूर्ववर्ती छात्र ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स
इंदुमती टिबड़ेवाल के पूर्ववर्ती छात्र ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्सइंदुमती टिबड़ेवाल के पूर्ववर्ती छात्र ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स
चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि दीभा स्थित इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, चतरा में विद्यालय के पूर्व छात्र 2010 बैच के कौशल किशोर को विद्यालय परिवार द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बताते चले कि कौशल किशोर यूपीएससी द्वारा आयोजित जेटीओ (राज भाषा अधिकारी), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार परीक्षा में लगातार दो साल 32 रैंक और 20 रैंक लाकर परिवार और विद्यालय का मान बढ़ाया है। वर्तमान में वे एकलव्य आर्दश 2विद्यालय, गहमरीटोला, चाईबासा में प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदस्थापित है। उन्होंने असेंबली हॉल में उपस्थिति छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए योजना बनाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है। विषय को समझना ही पर्याप्त नहीं है, अपितु साथ में उसे प्रभावी एवं सुन्दर भाषा में अभिव्यक्त करना भी जरूरी है। अपने आसपास के वातावरण में मौजूद दृश्यों में अपने विद्यालय की अपनी विशेषता है कि अपने पूर्ववर्ती सफल छात्रों को सम्मानित करते हुए वर्तमान छात्रों के लिए उनका मार्गदर्शन दिलाया जाता है, जिससे उनमें आगे बढ़ने की प्रेरणा जागृत हो सके। इसी योजना के तहत विद्यालय के प्रथम प्राचार्य कैलाश प्रसाद, पूर्व प्रभारी डॉ मुकुंद बिहारी झा व पूर्व हिंदी के वरीय आचार्य जवाहर दांगी ने अपना9 अपना मार्गदर्शन छात्रों को दिया। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से किया गया प्रयास कभी बेकार नहीं जाता।इससे सभी छात्र काफी प्रभावित एवं लाभान्वित हुए।
इस दौरान पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक डॉ .विजय अग्रवाल, अध्यक्ष संतन पांडेय, सचिव संजय सिन्हा व माननीय कोषाध्यक्ष मुकेश साह ने छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथि महानुभावों को आभार और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा अपने पूर्व छात्रों को अपने विद्यालय का गौरव बताया। अतिथि परिचय तथा मंच संचालन विद्या मंदिर के प्रभारी अयोध्या प्रसाद सिंह ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।