Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराChhatra Police Seizes 490 Grams of Illegal Opium from Motorcycle

जालसाजी के मामले में एक युवक को अफ़ीम के साथ भेजा जेल

पत्थलगड्डा में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल की डिक्की से लगभग 490 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। इस मामले में बसंत कुमार दांगी का नाम सामने आया, जिसने कहा कि विकास कुमार दांगी ने ईष्र्या के कारण यह अफीम उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 22 Nov 2024 11:54 PM
share Share

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघानी स्थित मिलन चौक के पास एक मोटरसाइकिल के डिक्की में अवैध अफीम रखे हुए की जानकारी मिली। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया प्रदीप प्रणव के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें पत्थलगड्डा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी एवं सहस्त्र बल के जवान शामिल थे। उक्त स्थान पर जाकर विधिवत छापामारी किया गया तो पाया गया कि मोटरसाइकिल संख्या जेएच02एएक्स 6164 के डिक्की में करीब 490 ग्राम अवैध अफीम रखा हुआ है। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाइकिल धारक बसंत कुमार दांगी (उम्र 24 वर्ष) पिता विशेश्वर दांगी ग्राम- सिंघानी थाना- पत्थलगड्डा, जिला- चतरा का रहने वाला है। जब इस मामले को लेकर गहराई से जांच की गई तो पता चला कि बीते 18 नवंबर को बसंत कुमार का पूर्व में किसी कारणवश आपसी विवाद विकास कुमार दांगी (उम्र करीब 27 वर्ष) पिता हुलास दांगी ग्राम- सिंघानी, थाना- पत्थलगड्डा, जिला- चतरा के साथ हुआ था जिसे समझौता सिंघानी पंचायत की मुखिया राधिका देवी एवं बरवाडीह पंचायत के मुखिया संदीप कुमार सुमन के द्वारा किया गया था। इसके पश्चात विकास कुमार दांगी के द्वारा ईष्र्या द्वेष की भावना से आकर आवेश में आकर अवैध तरीके से अवैध अफीम बसंत कुमार के मोटरसाइकिल के डिक्की में रख दिया गया था, कड़ाई से पूछताछ करने पर विकास कुमार दांगी ने स्वयं इस घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है। ज्ञात हो कि इस मामले में पुलिस ने एक काले प्लास्टिक सहित अवैध अफीम जिसका वजन करीब 490 ग्राम बताया जाता है। जिसे सुपर स्प्लेंडर बाईक एवं एक वीवो कंपनी का मोबाइल फ़ोन भी जब्त की है। थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि इस क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के खिलाफ़ सख्त क़ानूनी करवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें