बुजुर्गों को नहीं मिल रहा है तीन माह का पेंशन, दर दर भटक रहे
चतरा में वृद्ध, विधवा, और दिव्यांग पेंशनधारियों की संख्या एक लाख बावन हजार है। केंद्र और राज्य सरकार से पेंशन समय पर मिल रही है। लाभुकों ने कहा कि उन्हें पेंशन मिलने में कोई परेशानी नहीं हो रही है।...
चतरा, संवाददाता। चतरा में वृद्ध, विधवा, और दिव्यांग पेंशनधारियों की संख्या एक लाख बावन हजार है। इसमें से केंद्र सरकार से पेंशन पाने वालों की संख्या 42 हजार और राज्य सरकार से पेंशन पाने वाले लाभूकों की संख्या एक लाख दस हजार है। केंद्र सरकार से पेंशन पाने वाले लाभुकों को अक्टूबर माह तक और राज्य सरकार से पेंशन पाने वाले लाभुकों को जनवरी 2025 तक भुगतान हो चुका है। यहां पेंशन को लेकर कोई मारामारी नहीं है और न ही लाभुक कार्यालय का चक्कर ही लगा रहे हैं। इस संदर्भ में मसोमात केसिया देवी ने कहा कि हर माह पेंशन की राशि आ जा रहा है। अभी तक कोई परेशानी नहीं हुई है। बैंक जाते है, और पेंशन की राशि निकाल लेते है।
वृद्ध महिला कोसमी देवी ने कहा कि आज ही वृद्धा पेंशन की राशि बैंक से निकाल कर आए है। पेंशन मिलने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। समय पर पेंशन मिल जाता है। मसोमात मुंडिया देवी ने कहा कि आज तक पेंशन मिलने में कोई परेशानी नहीं हुई है। कभी कभी एक-दो महीना देर होता है, लेकिन पैसा मिल जाता है। 70 वर्षीय महिला मसोमात राधा देवी ने भी पेंशन को लेकर कोई दिक्कत नहीं होने की बात कही। उसके कहा कि समय पर पैसा पासबुक में आ जाता है। और मै निकाल लेती हूं। वृद्ध शंभू पासवान ने बताया कि जबसे पेंशन शुरू हुआ है, तब से कोई परेशानी नहीं हुई है। समय पर पैसा मिल जाता है। यहीं बात मसोमात कोसिया देवी ने कहा हमको दस साल से पेंशन मिल रहा है। अभी तक कोई दिक्कत नहीं हुआ है। इस संदर्भ में जिला समाजिक सुरक्षा पदाधिकारी शुक्रमणी लिंडा ने बताया कि जैसे ही आवंटन मिलता है केंद्र के पेंशनधारियों को तीन महीना का राशि का भुगतान कर दिया जायेगा। हमलोगों के पास जो आवंटन था वह लाभुकों के खाता में डाल चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।