मतगणना आज, तैयारी पूरी, चतरा और सिमरिया में आमने सामने दोनों दल जीत के कर रहे हैं दावे
मतगणना आज, तैयारी पूरी, चतरा और सिमरिया में आमने सामने दोनों दल जीत के कर रहे हैं दावेटास्क खबर- मतगणना आज, तैयारी पूरी, चतरा और सिमरिया में आमने सामन
चतरा प्रतिनिधि 13 नवम्बर को हुए मतदान का मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी। इसके लिये पूरी तैयारी कर ली गयी है। प्रशासन दिन भर रूट तय करने और बैरिकेटिंग करने में लगा रहा। इसके अलावा बज्रगृह के पास टेंट, पेयजल, नास्ता-खाना आदि का भी व्यवस्था किया गया है। कॉलेज रोड को पुरी तरह से बंद कर दिया गया है। लोगों को बाईपास होकर चतरा में प्रवेश करना पड़ेगा। मतगणना के लिये चतरा विधानसभा के लिये 27 राउंड और सिमरिया विधानसभा के लिये 24 राउंड में गिनती पूरी होगी। गिनती के लिये 14-14 टेबल लगाये गये हैं। बैरिकेटिंग के पास पुलिस के जवान, पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। चतरा में लोजपा और राजद दोनों में जीत की खुशी है, वहीं सिमरिया में भी भाजपा और जेएमएम जीत के दावे कर रहे हैं। चतरा में जहां दोनों दलों ने मिठाई और फुल माला का आर्डर किया है, वहीं सिमरिया में भी इसकी पूरी तैयारी है। एक ओर जहां रश्मि प्रकाश शत प्रतिशत जीत के प्रति निश्चिंत है, वहीं लोजपा के जनार्दन पासवान भी जीत के ताल ठोकर रहे हैं। दोनों ने बैंड बाजे बुक किये, और मिठाई भी बनकर तैयार है। रिजल्ट आने के पहले हर चौंक चौराहों पर जीत हार का जोड़ घठाव शुक्रवार को दिन भर चलता रहा। चाय दुकान हो या पान की गुमटी बस मतगणना की ही चर्चा रही। मतगणना में जाति आधिरित गणित की भी शामिल रहा। किस दल के नेता कैसे घुंसपैठ किये उसकी भी जोरों से चर्चा रही। शुक्रवार को दिन भर पार्टी कार्यालय में गहमा गहमी रही। जीत के बाद की तैयारी पर लगातार लोग मंथन करते रहे। जीत के बाद कैसे जुलूस निकालना है, मिठाई कहां रखना है, आतिशबाजी के लिये किसे जिम्मेवारी देनी है, बस यही दिन भर चलता रहा। तपेज स्थित भाजपा कार्यालय हो या फिर मारवाड़ी मुहल्ला स्थित राजद का कार्यालय दोनों कार्यालयों में मतगणना देखने के लिये बड़े-बड़े एलइडी लगाये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।