Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराChhatra Election Results BJP Celebrates with Fireworks Amidst Mixed Reactions

मतगणना स्थल के बाहर मतदान का परिणाम जानने के लिए कार्यकर्ताओं की लगी रही भीड़

मतगणना स्थल से लाईव मतगणना स्थल से लाईव मतगणना स्थल से लाईव चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मतगणना स्थल चतरा कॉलेज परिसर स्थित मतगणना स्थल के बाहर मतदा

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 23 Nov 2024 11:25 PM
share Share

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चतरा कॉलेज परिसर स्थित मतगणना स्थल के बाहर मतदान का परिणाम जानने के लिए कार्यकर्ताओं के भीड़ लगी थी। जैसे-जैसे मतगणना का परिणाम की घोषणा किया जाता था वैसे-वैसे कार्यकर्ता नारे लगाते थे। इसके साथ ही आतिशबाजी करके खुशी का इजहार करते थे। सभी पार्टी के पोलिंग एजेंट मतगणना स्थल पर प्रत्येक राउंड के परिणाम के आंकड़ा को कागज पर नोट कर रहे थे। जैसे-जैसे मतगणना का राउंड बढ़ता गया भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ता गया। इसके बाद वे आतिशबाजी करने लगे। वहीं चुनाव हारने वाले प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई रही। इसके बाद में वे धीरे-धीरे मतगणना स्थल से जाने लगे। मतगणना स्थल पर जैसे ही भाजपा और लोजपा के उम्मीदवार मतगणना स्थल पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर कर उनके नाम की नारा लगाने लगे। पार्टी कार्यालय: मतगणना के दौरान भाजपा और राजद के कार्यालय में सन्नाटा पसरा था। दोनों पार्टी के कार्यालय में एक भी व्यक्ति देखने को नहीं मिला। दोनों पार्टी के कार्यालय में न कोई बड़े नेता और न ही प्रत्याशी नजर आए।

चुनाव परिणाम के बाद शहर की स्थिति: चुनाव परिणाम आ जाने के बाद शहर में कहीं नहीं जाम लगा और ना ही ट्रैफिक बाधित हुआ। शहर में अन्य दिनों की तरह सभी दुकानें खुला रहा परंतु अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम देखी गई। पटाखा फोड़ने से दुकान में लगी चिंगारी: मतगणना स्थल पर जीत की खुशी में आतिशबाजी करने से एक दुकान में चिंगारी लग गई थी। इसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया था। हालांकि पुलिस की तत्परता से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान पुलिस ने वहां पर पटाखा फोड़ रहे कार्यकर्ताओं को खदेड़ कर हटा दिया। आग लगने से दुकान में रखा कंबल जलने से बाल बाल बच गया। इसके बाद दुकान को बंद कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें