मतदान कर्मियों एवं पुलिस कर्मी उत्साह पूर्वक मतदान कराने हेतु अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना
मतदान कर्मियों एवं पुलिस कर्मी उत्साह पूर्वक मतदान कराने हेतु अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवानामतदान कर्मियों एवं पुलिस कर्मी उत्साह पूर्वक मतदान क
चतरा संवाददाता सोमवार को चतरा कॉलेज चतरा से सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के 24 मतदान केन्द्र एवं चतरा विधानसभा क्षेत्र के 08 मतदान केन्द्र कुल 32 मतदान केन्द्रों के लिए पी - 2 पार्टी को इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम हेतु डिस्पैच किया गया था। वहीं मंगलवार को सिमरिया विधानसभा के लिए 395 एवं चतरा विधानसभा के लिए 467 पी - 1 पोलिंग पार्टियों को मतदान कराने हेतु मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। पोलिंग पार्टी डिस्पैच के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा रमेश घोलप ने पूरे डिस्पैच प्रक्रिया का निरीक्षण किया एवं पार्टियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में है परन्तु वोटर कार्ड या मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं हुआ है वैसे मतदाता भी फोटोयुक्त इन दस्तावेजों के साथ मतदान कर सकते है। जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पेंशन दस्तावेज, सेवा पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, अधिकारिक पहचान पत्र, फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, दिव्यांग यूनिक आईडी, स्मार्ट कार्ड (आरजीआई द्वारा जारी)। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा रमेश घोलप ने लोगों से अपील किया कि आप सभी मतदान करने अवश्य अपने घर से निकल कर बूथ पर जाएं, परिवार के साथ जाएं और मतदान करें। वहीं अपने आस पास जान पहचान वाले लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में बनाए गए वाहन कोषांग का भी निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पाण्डेय, कामांडेंट सीआपीएफ 190 बटालियन, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।