Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराChhatra and Simaria Elections Conclude Voter Math Begins Ahead of Counting on November 23

चौक चौराहों, चाय की टपरी पर लग रहा है जीत और हार की गुणा भाग

चौक चौराहों, चाय की टपरी पर लग रहा है जीत और हार की गुणा भागचौक चौराहों, चाय की टपरी पर लग रहा है जीत और हार की गुणा भागचौक चौराहों, चाय की टपरी पर लग

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 17 Nov 2024 08:12 PM
share Share

इटखोरी निज प्रतिनिधि जिले के चतरा विधानसभा और सिमरिया विधानसभा का चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया। मतदान के बाद हर चौक चौराहों और चाय की टपरी पर लगने लगी जीत और हर की गुणा भाग करते लोग नजर आ रहे है, इस चुनावी गणित के जोड़ घटाव में मतदाता व कार्यकर्ता दोनों शामिल है। शातिपूर्ण चुनाव के बाद लोगों की नजर 23 नवंबर की मतगणना पर टिकी है। चुनाव परिणामों को लेकर चौक-चौराहों से लेकर पार्टी कार्यालय तक में कार्यकर्ता से लेकर आम आदमी तक चर्चा चलने के साथ- साथ बहस होनी शुरू हो रही है। हर दल के समर्थक अपने-अपने क्षेत्रों के वोटिंग स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। किस क्षेत्र में कौन भारी पड़ रहा है। इसका जोड़ घटाव गुणा-भाग शुरू कर दिया गया है। कहा से कौन आगे है कौन पीछे है। कहां से किसे कितना मत मिला इसको लेकर भी जोड़ घटाव जारी है। किस्मत का पिटारा 23 नवंबर को खुलने के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा, मगर तब तक जोड़ घटाव जारी रहेगा। वैसे दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने- अपने समर्थित दलों के जीत का दावा कर रहे हैं। चतरा विधानसभा में लोजपा से जनार्दन पासवान और राजद से रश्मि प्रकाश के बीच मुख्य मुकाबला है। वहीं सिमरिया विधानसभा में भाजपा के कुमार उज्जवल दास और झारखंड मुक्ति मोर्चा के मनोज चंद्रा के बीच ही मुख्य मुकाबला है। यहां भी वोट इन्हीं दोनों के बीच बटता दिख रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक और शहरी क्षेत्रों में कम मतदान भी उम्मीदवारों को परेशान कर सकता है। जीत-हार के आंकड़ों से लेकर लोग विधायक के साथ-साथ सीएम कौन होगा इसकी भी चर्चा कर रहे हैं। हर दल के समर्थकों का अपना-अपना गणित है। हार जीत का आंकलन करने वाले जातीय से लेकर सामाजिक आंकड़ों का ब्योरा देते नहीं थक रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें