Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराChatra- In writing and singing two of Simaria s boys are making a splash in Mumbai

लेखन और गायन में सिमरिया के दो लाडले मुंबई में मचा रहे धूम

सिमरिया के एदला गांव की माटी में जन्मे और पले बढ़े दो सगे भाई मायानगरी मुंबई में धूम मचाकर अपने आप को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।दो सगे भाइयों में बड़े अमित प्रेमशंकर रचनाकार हैं तो छोटे भाई अमन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 21 Jan 2020 02:10 AM
share Share

सिमरिया के एदला गांव की माटी में जन्मे और पले बढ़े दो सगे भाई मायानगरी मुंबई में धूम मचाकर अपने आप को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। दो सगे भाइयों में बड़े अमित प्रेमशंकर रचनाकार हैं तो छोटे भाई अमन अनोखा बड़े भाई की रचनाओं को गीतों में पिरोते हैं।19 जनवरी को अमित की रचना कमलामयी माँ सरस्वती वंदना वेब म्यूजिक की ओर से रिलीज किया गया। माँ सरस्वती वंदना को छोटे भाई अमन ने अपना स्वर दिया है।

एदला गांव में कभी अपने पिता की खेती बारी के कामो में हाथ बंटाने वाले दोनों भाई बड़े सपने लेकर मुंबई गए और अपनी प्रस्तुति से अपने आप को संगीत की दुनिया मे स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।अमित का कहना है कि उनके पिताजी द्वारिका प्रजापति ने दोनों भाइयों को उंचे सपने देखने और उसे हासिल करने के लिए मेहनत करने का पाठ पढ़ाया है।पिताजी के बातों को गांठ बांधकर दोनों भाई मायानगरी पहुंचे हैं।बहरहाल अमित के लिख कईे गीतों को उत्तरप्रदेश के गायक हरिकिशन गुप्ता और रूपेश बबुआ ने भी अपना स्वर दिया है।अमित को उनके विभिन्न रचनाओं के लिए अब तक कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।जिनमे आत्म सृजन साहित्य सम्मान, साहित्य सृजन सम्मान सहित अन्य शामिल हैं।पिता द्वारिका प्रजापति कहते हैं कि उन्हें यकीन है एक दिन दोनो की मेहनत इस कदर रंग लाएगी कि झारखंड के साथ साथ सिमरिया और एदला गांव का नाम लोग भुलाए नहीं भूल पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें