लेखन और गायन में सिमरिया के दो लाडले मुंबई में मचा रहे धूम
सिमरिया के एदला गांव की माटी में जन्मे और पले बढ़े दो सगे भाई मायानगरी मुंबई में धूम मचाकर अपने आप को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।दो सगे भाइयों में बड़े अमित प्रेमशंकर रचनाकार हैं तो छोटे भाई अमन...
सिमरिया के एदला गांव की माटी में जन्मे और पले बढ़े दो सगे भाई मायानगरी मुंबई में धूम मचाकर अपने आप को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। दो सगे भाइयों में बड़े अमित प्रेमशंकर रचनाकार हैं तो छोटे भाई अमन अनोखा बड़े भाई की रचनाओं को गीतों में पिरोते हैं।19 जनवरी को अमित की रचना कमलामयी माँ सरस्वती वंदना वेब म्यूजिक की ओर से रिलीज किया गया। माँ सरस्वती वंदना को छोटे भाई अमन ने अपना स्वर दिया है।
एदला गांव में कभी अपने पिता की खेती बारी के कामो में हाथ बंटाने वाले दोनों भाई बड़े सपने लेकर मुंबई गए और अपनी प्रस्तुति से अपने आप को संगीत की दुनिया मे स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।अमित का कहना है कि उनके पिताजी द्वारिका प्रजापति ने दोनों भाइयों को उंचे सपने देखने और उसे हासिल करने के लिए मेहनत करने का पाठ पढ़ाया है।पिताजी के बातों को गांठ बांधकर दोनों भाई मायानगरी पहुंचे हैं।बहरहाल अमित के लिख कईे गीतों को उत्तरप्रदेश के गायक हरिकिशन गुप्ता और रूपेश बबुआ ने भी अपना स्वर दिया है।अमित को उनके विभिन्न रचनाओं के लिए अब तक कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।जिनमे आत्म सृजन साहित्य सम्मान, साहित्य सृजन सम्मान सहित अन्य शामिल हैं।पिता द्वारिका प्रजापति कहते हैं कि उन्हें यकीन है एक दिन दोनो की मेहनत इस कदर रंग लाएगी कि झारखंड के साथ साथ सिमरिया और एदला गांव का नाम लोग भुलाए नहीं भूल पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।