Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsChatra- A hundred Kanwaroos batches from Simaria and Bagra leave for Devgarh
सिमरिया और बगरा से एक सौ कांवरियो का जत्था देवघर के लिए रवाना
सिमरिया और बगरा से सुरक्षित बस द्वारा देवघर के लिए एक सौ से अधिक कांवरियो का जत्था क्षेत्र मे शांति और खुशियाली की कामना को लेकर बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए। सिमरिया के कांवरिया सर्वेश्वर महादेव...
हिन्दुस्तान टीम चतराSat, 3 Aug 2019 12:29 AM
सिमरिया और बगरा से सुरक्षित बस द्वारा देवघर के लिए एक सौ से अधिक कांवरियो का जत्था क्षेत्र मे शांति और खुशियाली की कामना को लेकर बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए। सिमरिया के कांवरिया सर्वेश्वर महादेव और हनुमान मंदिर में व बगरा चौक स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर रवाना हुए। इस यात्रा में सिमरिया से सुबोध पांडेय, शंकर सिंह, मनोज सिंह, शिबू यादव, बद्री सिंह, रूपक, केदार साव आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।