Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsCelebration of Sant Shiro Mani Raidas s 648th Birth Anniversary in Tandwa

संत शिरोमणि रैदास संतो के संत थे: विधायक

संत शिरोमणि रैदास संतो के संत थे: विधायक संत शिरोमणि रैदास संतो के संत थे: विधायक संत शिरोमणि रैदास संतो के संत थे: विधायक संत शिरोमणि रैदास संतो के स

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 13 Feb 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
संत शिरोमणि रैदास संतो के संत थे: विधायक

टंडवा निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में संत शिरोमणि रैदास का 648वां जयंती समारोह धूम धाम से मनाया गया। जयंती समारोह पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में इनके चाहने वाले महिला पुरुषों ने कलश लेकर शोभा यात्रा निकाली। जिसमें सराढु, सोपाराम, कोयद, कसियाडीह, रक्सी, गाड़ीलौंग समेत कई गावों में शोभा यात्रा के साथ साथ संत रैदास के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। इधर सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास ने पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत के कसियाडीह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। श्री दास ने अपने संबोधन में कहा कि संत शिरोमणि रैदास जी संतो के संत थे। हम लोगो को इनके विचारो और सिद्धांतो पर चलने की आवश्यकता है। संत रैदास ने छुआछूत का भेदभाव को इन्होंने समाप्त कर सभी समुदायों एक साथ मिलकर जीवन जीने का विचार दिए। इस जयंती समारोह में उपस्थित सिमरिया एसडीएम सनी राज ने अपने संबोधन में संत रैदास की जीवनी पर प्रमुखता से प्रकाश डालते हुए इनके विचारो को सभी के बीच रखे। इस मौके पर रविदास महासभा के प्रखंड अध्यक्ष अमेरिका दास, रामावतार राम, रंजित दास, नागेश्वर राम, जागेश्वर दास, प्रमोद सिंह, ईश्वर दयाल पांडे, अशोक कुमार दास, मंटू दास, जीवन राम, तपेश्वर राम, दीपक दास, बिनोद राम, संजय राम, कुलदीप दास, राजदेव राम, दिवाकर कुमार समेत इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें