शहर में निकाली गयी सरहुल पूजा की झांकी, मांदर और नगाड़े की थाप पर खुब थिरके समाज के लोग
चतरा में केंद्रीय सरना समिति के द्वारा प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया। टोंगरी में पूजा के दौरान मुर्गा की बलि दी गई और झुमर का आयोजन हुआ। चतरा डीसी रमेश घोलप और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग...

चतरा, प्रतिनिधि। चतरा केंद्रीय सरना समिति के तत्वावधान में पकरिया गांव स्थित टोंगरी पर प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया। सरहुल के मौके पर टोंगरी स्थित सरना स्थल के पास मुख्य पाहन कृष्णा केरकेटा और सहायक उमेश कछप ने प्रकृति की पूजा पूरी आदिवासी रीति रिवाज से किया। पूजा के क्रम में मुर्गा की बलि दी गयी एवं दो घड़ा भी रखा गया। पानी को देखकर पाहन द्वारा नव वर्ष की भविष्यवाणी भी की गयी और कहा कि आने वाले समय में अच्छी बारिश होगी और फसल भी अच्छा होगा। इसके बाद सरना स्थल सभा का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चतरा डीसी रमेश घोलप विशिष्ट अतिथि में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, एसी अरबिंद कुमार, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रेशमी प्रकाश, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव भोक्ता सुशील लकड़ा, महेश बाडो बिनोद तिर्की अशोक कुमार आदि मौजूद थे।
इन्हें पाहन ने फूलकोसी करके स्वागत किया। सरना स्थल के पास झुमर का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के लोगों ने मांदर व नगाड़ा के थाप पर जमकर नाचे। इसके बाद वाहनों को पेड़ की डालियो व फूल पत्तो से सजाकर सरना स्थल से झांकी निकाला गया। झांकी में शामिल लोग सरना स्थल से चलकर पूरे शहर का भ्रमण किया। इस दौरान आदिवासी समुदाय की महिला-पुरूषो ने डीजे के धुन पर नागपुरी नृत्य करते रहे। यह झांकी सदर थाना के सामने स्थित मैदान पहुंचा और वहां लोगों ने जमकर झूमर खेला। जुलूस के निगरानी में चतरा के सीओ सीओ अनिल कुमार, डीएसी महेन्द्र भगत , वीडियो हरिनाथ महतो व थाना प्रभारी विपिन कुमार दल बल के साथ तैनात थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।