आम्रपाली में पाइपलाइन से पानी की सप्लाई पर आठ करोड़ खर्च करेगी सीसीएल
आम्रपाली में पाइपलाइन से पानी की सप्लाई पर आठ करोड़ खर्च करेगी सीसीएल आम्रपाली में पाइपलाइन से पानी की सप्लाई पर आठ करोड़ खर्च करेगी सीसीएल आम्रपाली में
टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली के टाउनशिप समेत प्रभावित गांवों में पाइपलाइन के जरिए पानी की सप्लाई पर सीसीएल आठ करोड़ खर्च करने की योजना पर काम कर रही है। इस मामले में एक डीपीआर बनाकर महाप्रबंधक अमरेश कुमार ने स्वीकृति के लिए सीसीएल के दरभंगा हाउस भेजा है। जानकारी के अनुसार आम्रपाली के होन्हे में 650 करोड़ की लागत से सीसीएल आधुनिक टाउनशिप बना रही है। जिसमें चार जीएम पीओ समेत अधिकारी और वर्करों का आवास रहेगा। इन आवास में पाइपलाइन लाइन के जरिए पानी की सप्लाई के लिए केरेडारी टंडवा नदी में पानी का स्टोर किया जायेगा। इस पानी को टाउनशिप के अलावा प्रभावित गांवों को पाइपलाइन से पानी देने की तैयारी है। जीएम अमरेश कुमार ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया अपनाई जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।