Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsBurglars Steal Jewelry and Cash Worth Two Lakhs in Simaria Village

घर का ताला तोड़कर दो लाख की नगदी व जेवरात की चोरी

घर का ताला तोड़कर दो लाख की नगदी व जेवरात की चोरीघर का ताला तोड़कर दो लाख की नगदी व जेवरात की चोरीघर का ताला तोड़कर दो लाख की नगदी व जेवरात की चोरीघर का

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 7 Jan 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on

सिमरिया, प्रतिनिधि। सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा गांव में सुधीर कुमार सिंह के घर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर लगभग दो लाख के जेवरात और नगदी की चोरी कर ली है। इस बाबत गांव के लोगों ने सिमरिया थाना से कार्रवाई की मांग की है। सिंह दिल्ली के एमिटी यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं और सपरिवार दिल्ली में रहते हैं। जिसके चलते घर में ताला बंद था। इसी का लाभ उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़ कर चोरी कर ली। गौरतलब है कि यह टोला हमेशा सुरक्षित रहा था यह पहला मौका है ज़ब यहां इस प्रकार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया गया कि बगरा मोड़ से सटे लावलौंग रोड में नियमित एक हाट लगने लगी है। जिसमें खुलेआम देशी शराब और मांस की बिक्री होती है। जबसे हाट की शुरुआत हुई है तब से लगातार घटनाएं घट रही है। लड़ाई-झगड़े और छोटी मोटी चोरियां लगातार हो रहीं हैं। अब असामाजिक तत्व बड़ी घटना को भी अंजाम देना शुरू कर दिया है। इस संबध में ग्रामीणों ने प्रशासन को पूर्व में कई बार आवेदन देकर सुचना दी थी। किन्तु अबतक प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया। लगातार घट रही घटना से ग्रामीण आक्रोषित हैं और सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें