Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsBhojpuri Star Manoj Tiwari Campaigns for BJP Candidate in Tandwa

पीएम झारखंड के युवाओं को देंगे 2.87 लाख को नौकरी और 5 लाख को रोजगार: सांसद मनोज तिवारी

पीएम झारखंड के युवाओं को देंगे 2.87 लाख को नौकरी और 5 लाख को रोजगार: सांसद मनोज तिवारी पीएम झारखंड के युवाओं को देंगे 2.87 लाख को नौकरी और 5 लाख को रो

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 10 Nov 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on

टंडवा, निज प्रतिनिधि। भोजपुरी स्टार सह भाजपा नेता मनोज तिवारी रविवार दोपहर एक दिवसीय दौरे पर टंडवा पहुंचे। जहां सिमरिया के उम्मीदवार उज्जवल कुमार दास को भारी मतों से जीताने की अपील मतदाताओं से की। हैलीकॉप्टर से आये दिल्ली के सांसद का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से स्वागत किया। टंडवा के हाई स्कूल के पीछे स्टेडियम मैदान में आयोजित जनसभा में पहुंचे, जहां भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास, विधायक किशुन दास सहित अन्य ने बुके व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस मौके पर भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में झारखंड घुसपैठियों का सेफ जोन बनकर रह गया है। वहीं झारखंड में रोटी-बेटी-माटी की कोई भी सुरक्षा नहीं रह गई है। राज्य के सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिसके कारण जरूरतमंद लोगों का छोटा से छोटा काम महीनों कार्यालयो का चक्कर काटने के बाद भी नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही पीएम मोदी जी ने झारखंड के 2.87 लाख युवक और युवतियां को सरकारी नौकरी की सौगात देंगे साथ ही पांच लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ेंगे। इसके अलावा हर महिला को 2100 रुपए मोदी देंगे। उन्होंने कहा कि घुसपैठ कर अवैध कब्जा जमाए लोगों को खदेड़ने का काम करेंगे। साथ ही राज्य की मूल समस्या के रूप में उभरे भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासी बहू-बेटियों पर अत्याचार करने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों को सरकार पनाह दे रही है। उन्होंने कहा कि पिछली बार थोड़ी संख्या कम रह गई जिसके कारण झारखंड ने काफी नुकसान झेला है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि झारखंड वासियों को एक बार पुन: यह अवसर 13 नवम्बर को मिला है जब आप उन्हें अपने वोट के चोट से जवाब दे सकते हैं।

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी कार्यक्रम तक ही सीमित नहीं रह जाती है, बल्कि सभी की जिम्मेवारी है कि वे एक-एक हजार वोट भाजपा को दिलाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 हटाने, राम मंदिर बनाने एवं तीन तलाक़ समाप्त करने की बात कही थी, जिसे पूरा किया। उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मईयां सम्मान योजना की चुटकी लेते हुए कहा कि पांच सालों के कार्यकाल में चुनाव के ठीक दो महीने पहले इन्हें राज्य की महिला-बेटियो की याद आई, उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते हैं महीने के 11 तारीख को महिलाओं के खाते में इक्कीस सौ रुपये की सहायता राशि दिया जाएगी।

वहीं ग्रेजुएट युवाओं को करियर बनाने के लिए दो वर्षा तक दो-दो हजार रुपए सहायता राशि देगी। वहीं पांच सौ में एलपीजी गैस और साल में दो एलपीजी गैस फ्री देने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि कोई कुछ की कहे लेकिन बंटना नहीं है, क्योंकि बंटेंगे तो नुकसान होगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, ईश्वर दलाल पांडे, संजीव पांडे, शिव प्रसाद गुप्ता, अरविंद सिंह, प्रमोद सिंह, देवन्ती देवी, मिथलेश गुप्ता, अजय उर्फ छोटू, गजेन्द्र कुमार, आलोक, प्रयाग राम सहित अन्य उपस्थित थे।

भोजपुरी गीतो से वोट डालने की अपील

टंडवा: मनोज तिवारी ने जनसभा में भोजपुरी गीत हमरा बुझता उज्जवल विधायक होइए सिमरिया के लायक हियो हों, निम्बुआ दो चार मोर्चा रिंकिया के पापा के गीतों के माध्यम से उज्जवल दास को जीताने की अपील करते हुए कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी।

जनसभा में सेल्फी लेने की लगी होड़

मनोज तिवारी को देखने के लिए सभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी। जहां युवाओं और महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। वहीं युवाओं में मनोज तिवारी के साथ सेल्फी लेने की जबरजस्त भीड़ देखने को मिला।

विधायक किशुन दास का जमकर की सराहना

भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने अपने भाषण में सिमरिया के विधायक किशुन कुमार दास को जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि किशुन कुमार दास बहुत बड़े दिलवाले हैं। कहा कि जिसको जिम्मेवारी नहीं मिलती है तो निराश हो जाते हैं, लेकिन किशुन कुमार दास बड़े दिलवाले हैं और पार्टी के लिए समर्पण हैं।

चौकीदार बनकर सिमरिया का विकास करेंगे: उज्जवल

सिमरिया के भाजपा उम्मीदवार उज्जवल कुमार दास ने कहा कि आपका एक-एक वोट हमारे लिए कर्ज रहेगा। हम विधायक बनकर नहीं चौकीदार बनकर सिमरिया विस के लोगों का पहरेदारी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें