Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराAyushman Health Camp Organized in Hunterganj to Provide Free Medical Services

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केदो में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केदो में लगा स्वास्थ्य जांच शिविरसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केदो में लगा स्वास्थ्य जांच शिव

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 22 Nov 2024 12:12 AM
share Share

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्रखंड के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को आयुष्मान आरोग्य शिवर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मलेरिया, आंख, बुखार, शुगर, बीपी, यक्ष्मा, कुपोषित बच्चों और महिलाओ से संबंधित बीमारी का जांच किया गया और निशुल्क दवा दी गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह 21 तारीख को स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी उप स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान आरोग्य शिवीर का आयोजन किया जाना निर्धारित है।

शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने नजदीकी उप स्वास्थ्य में ही अपना इलाज कराएंगे और उन्हें निशुल्क दवा भी मिलेगा। बहुत से लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दूर रहने के कारण अपना स्वास्थ्य जांच नहीं करवा पाते हैं और एक बड़े बीमारी के चपेट में आ जाते हैं। शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभ की भी जानकारी उपस्थित मरीजों को दिया गया। शिविर में काफी संख्या में मरीज पहुंचे। इस मौके पर चिकित्सक डॉ विभा कुमारी, डॉ सैफी आलम, डॉ के के शाहा, बीपीएम संजय सिन्हा, रंजन वर्मा, फार्मासिस्ट शिवेंदु कुमार, राजेश कुमार, अरविंद कुमार के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें