बकाया बिल भुगतान को लेकर बिजली विभाग ने चलाया अभियान
हंटरगंज में बिजली विभाग के कनीय अभियंता राकेश माली के नेतृत्व में बिजली बिल भुगतान के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि कई सालों से लाखों रुपये बकाया हैं, जिससे सरकार को राजस्व का...

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज बिजली विभाग के कनीय अभियंता राकेश माली के नेतृत्व में शुक्रवार को हंटरगंज में बिजली बिल भुगतान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया ।इस दौरान पीएचईडी हंटरगंज, थाना परिसर, बैंक ऑफ़ इंडिया हंटरगंज, प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा जोरी पीएच ईडी विभाग में लाखों रुपया बाकी को लेकर सूचित करते हुए जल्द बिजली बिल जमा करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में बताया गया कि उक्त विभाग में कई सालों से लाखों रुपया बाकी है। जिससे सरकार को राजस्व नुकसान हो रहा है। मार्च के अंतिम दिन तक बिजली बिल जमा नहीं किया गया तो बिजली कनेक्शन काटने का निर्देश मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।