डायन बिसाही के आरोप में टांगी से काटकर हत्या का किया प्रयास, आरोपी फरार
डायन बिसाही के आरोप में टांगी से काटकर हत्या का किया प्रयास, आरोपी फरारडायन बिसाही के आरोप में टांगी से काटकर हत्या का किया प्रयास, आरोपी फरारडायन बिस
लावालौंग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र स्थित मंधनिया पंचायत के हुटरू गांव में एक गंभीर वारदात सामने आई है। जहां कुछ लोगों ने टांगी से हमला कर गांव की ही एक महिला कांति देवी के हत्या का प्रयास किया है। पीड़ित की बहू शर्मिला देवी के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी घटना के बाद से फरार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार के देर शाम हुई है। जिसमें पीड़ित कांति देवी को सर और गले के पीछे गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं। आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावालौंग में भर्ती कराया जहां बेहतर इलाज के लिए उसे हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया। पीड़िता के परिजनों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी रुपेश कुमार राय के अनुसार हत्या के प्रयास का कारण डायन बीसाही का आरोप है। पुलिस ने लावालौंग थाना कांड संख्या 7/25 के आलोक में अखिलेश भुइंया, उमेश भुइंया, मिथिलेश भूइंया और अजय भुइंया समेत 6 लोगों को नामजद कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। इलाके में आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।