Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsAtal Bihari Vajpayee s 100th Birthday Celebrated with Dignity in Tandwa

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का विचार आज भी देश को प्रेरित करता है: सांसद

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का सौवां जन्मदिन टंडवा में धूमधाम से मनाया गया। चतरा सांसद कालीचरण सिंह और अन्य नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और सौ से अधिक असहायों के बीच कंबलों का वितरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 26 Dec 2024 02:20 AM
share Share
Follow Us on

टंडवा, निज प्रतिनिधि। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का सौवां जन्मदिन टंडवा में धूमधाम से मनाया गया। इसको लेकर एनटीपीसी के अटल परिसर में आयोजित समारोह में चतरा सांसद कालीचरण सिंह, चतरा विधायक जनार्दन पासवान और विधायक नीरा यादव ने उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद कालीचरण सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद सौ से अधिक असहायों के बीच कंबलों का वितरण किया । उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और कार्यो का स्मरण करते हुए कहा कि वाजपेयी न केवल एक कुशल वक्ता और महान कवि थे। बल्कि उनके कार्यकाल में देश ने अद्वितीय विकास देखा। वे सभी दलों के नेताओं के प्रिय थे और उनके विचार आज भी देशवासियों को प्रेरित करता हैं। इस अवसर पर चतरा जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, विधायक जनार्दन पासवान, कोडरमा विधायक नीरा यादव, अक्षयवट पांडे, अरविंद कुमार सिंह, ईश्वर पांडे, प्रमोद सिंह, विकास मालाकार तथा विजय चौबे समेत अन्य ने अटल बिहारी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें