Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsArvind Singh Threatened Urgent Call for Arrest of Criminals in Tandwa

मुखिया को जान से मारने की धमकी देने वालों को शीघ्र गिरफ्तार करे पुलिस: सांसद

धनगडा पंचायत के मुखिया अरविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद कालीचरण सिंह ने पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। मुखिया का परिवार भयभीत है और पुलिस पर सुरक्षा मुहैया न कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 26 Dec 2024 09:19 PM
share Share
Follow Us on

टंडवा, निज प्रतिनिधि। धनगडा पंचायत के मुखिया सह संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह को जान से मारने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र हो। इस मामले मे चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने टंडवा पुलिस से बात कर अपराधियों को जेल भेजने को कहा है। टंडवा दौरा पर आये सांसद ने मुखिया के घर जाकर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके पूर्व सांसद ने दो दिन पूर्व कोल वाहन की चपेट में आने से मौत पर शोक व्यक्त करने मृतक गोपाल साव के आवास पहुंचे । गोपाल साव की असामयिक मृत्यु ने उनके परिवार और स्थानीय लोगों में गहरा शोक उत्पन्न किया है। सांसद ने उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और दु:ख व्यक्त करते हुए सांत्वना दिया । इसके बाद सांसद धनगड्डा पंचायत के मुखिया अरविंद सिंह के घर पहुंचे। जहां अपराधियों ने कुछ दिन पूर्व मुखिया के घर में हमला किया था । जहां सांसद ने इसकी जानकारी ली और थाना प्रभारी से बात कर अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया । वहीं आयोजित मिश्रौल पंचबा निवासी सुबोध कुमार के घर ब्रहाभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर ईश्वर दयाल पाण्डेय, प्रमोद सिंह, सुमन सौरभ, अभिषेक सिंह, गजेन्द्र कुमार, महावीर साव समेत अन्य लोग शामिल थे।

हमारी हत्या होने का इंतजार कर रही है पुलिस: मुखिया

धनगडा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह को हत्या की धमकी मिले चार दिन गुजरने के बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी है। इससे मुखिया का परिवार सहमा हुआ है। मुखिया का कहना है कि हमारी हत्या होने का इंतजार कर रही है चतरा पुलिस। न सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग पार्टी भेज रही है और न ही सुरक्षा मुहैया करवा रही है। इधर इंस्पेक्टर उमेश राम का कहना है कि पुलिस की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें