Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsArmed Extremists Torch Construction Machines in Tandika PLFI Claims Responsibility

हथियारबंद उग्रवादियों ने देर रात मचाया उत्पात

टंडवा के बुकरू गांव में शनिवार रात उग्रवादियों ने शिवपुर-कठौतिया रेल लाईन के निर्माण में लगी पोकलेन और हाइड्रा मशीन को आग लगा दी। घटना के बाद उग्रवादी फरार हो गए। पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 24 Nov 2024 11:52 PM
share Share
Follow Us on

टंडवा, निज प्रतिनिधि। शिवपुर-कठौतिया रेल लाईन के निर्माण में लगी आईएससी कंस्ट्रक्शन कंपनी के टंडवा थाना क्षेत्र के बुकरू गांव स्थित ब्रिज संख्या 103 के निर्माण में लगी पोकलेन मशीन और एक हाइड्रा मशीन को हथियारबंद उग्रवादियों ने शनिवार की देर रात्रि आग लगा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी मौके से भाग निकले। इस घटना से आसपास के लोग दहशत में है। इधर आगजनी की सूचना मिलते ही वर्करो ने टंडवा पुलिस को दी। बताया गया कि मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने वर्करो के सहारे घंटो मशक्कत के बाद हाइड्रा मशीन में लगे आग को तो बुझा लिया लेकिन पोकलेन मशीन में लगी आग को बुझाने में असफल रहे, जिससे 60 लाख का पोकलेन मशीन जलकर बर्बाद हो गया। यह घटना शनिवार की रात 12 बजे के आसपास की है। इधर इस घटना की जिम्मेदारी पीएल एफ आइ के उग्रवादियों ने पर्चा छोड़ कर लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे चार पहिये पर सवार होकर आये पांच उग्रवादियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया, और फरार हो गये। समझा जाता है कि लेवी के खातिर इस घटना का अंजाम दिया गया है। इधर इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया गया कि आगजनी की घटना में शामिल उग्रवादियों के धड़-पकड़ को लेकर पुलिस अभियान में जुट गई है। घटना को अंजाम देने वाले उग्रवादियों ने घटनास्थल पर पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर हस्तलिखित पोस्टर भी छोड़ा हैं, जिसमें संवेदक सहित कोयला कारोबारियों को धमकी दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें