Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराAngry Villagers Attack Police Station in Pratappur Arson and Vandalism Erupt

प्रतापपुर थाना में घुस ग्रामीणों के द्वारा आगजनी और तोड़ फोड़ करने तथा सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने को लेकर मुकदमा दर्ज

प्रतापपुर थाना में ग्रामीणों ने एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित होकर तोड़फोड़ और आगजनी की। ट्रैक्टर की चपेट में आने से दिनेश यादव की मौत हुई थी। ग्रामीणों ने पुलिस से चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 22 Nov 2024 01:12 AM
share Share

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना में बुधवार देर शाम अचानक सैकड़ों की संख्या में लोग आये और थाना में रखे समानों को तोड़फोड़ शुरू कर दिया गया और थाना में रखें कुर्सियां और फाइलों को मिट्टी तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया गया। उपद्रवी मिट्टी तेल अपने साथ लेकर आये थें । पुलिस के अधिकारियों और जवानों के लाख मना करने समझाने के बाद भी गुस्साये ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी और उत्पात मचाते हुए चले गए। थाना में आगजनी और तोड़ फोड़ की घटना की सूचना जिला मुख्यालय को मिलते ही पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार सुमन हंटरगंज पुलिस इंस्पेक्टर अमरजीत कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी थाना प्रभारी कासिम अंसारी से ली और उपद्रवियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इसी दिशा निर्देश के आलोक में थाना क्षेत्र के कारूडीह गांव के 35 लोगों को नामजद और 50 से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। आपको बताते चलें कि बुधवार कि देर शाम को रामपुर देवी मंडप के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से कारूडीह गांव निवासी इंदर यादव के 25 वर्षीय पुत्र दिनेश यादव की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई थी । वहीं पपु यादव नामक युवक घायल हो गया था जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया। घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गया और देखते देखते प्रतापपुर अस्पताल और थाना में भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीण पुलिस से मांग कर रहे थें कि ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करो ट्रैक्टर को जब्त करो और मृतक के आश्रितों को मुवाजा दिलाव। इसी मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना में घुस कर बडी घटना को अंजाम देते परंतु बड़ी घटना घटित होने से थाना बच गया। इसके बावजूद आक्रोशित लोगों ने जम कर उत्पात मचाया और थाना में आगजनी और तोड़ फोड़ की, कुर्सियों में आग लगा दिया गया, इस तरह प्रतापपुर थाना में यह पहली घटना है जो ग्रामीणों के द्वारा अंजाम दिया गया है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने कहा कि जैसे दुर्घटना की खबर मिली वैसे ही घटना स्थल पहुंच कर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतक के शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए थाना लाया जा रहा था इसी दौरान ग्रामीणों ने थाना की गाड़ी पर हमला कर शिशा फोड़ दिया और थाना में घुस सरकारी सम्पत्ति को लुटपाट और आगजनी किया गया एवं कई कुर्सियों को जला दिया गया है। इस मामले में 35 लोगों को नामजद और 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें