श्रमिक संगठन एटक और सीकेएस ने आम्रपाली जीएम का किया स्वागत
श्रमिक संगठन एटक और सीकेएस ने आम्रपाली जीएम का किया स्वागतश्रमिक संगठन एटक और सीकेएस ने आम्रपाली जीएम का किया स्वागतश्रमिक संगठन एटक और सीकेएस ने आम्र

टंडवा, निज प्रतिनिधि। श्रमिक संगठन एटक और सीकेएस ने कोल मंत्रालय के द्वारा आम्रपाली चंद्रगुप्त के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह को बेस्ट एग्जीक्यूटिव अवार्ड और 24.19 एमटी कोल उत्पादन पर अंग वस्त्र प्रदान तथा बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान श्रमिक संगठन के नेताओं का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 में आम्रपाली परियोजना से कोयला का रिकॉर्ड उत्पादन 24.19 मिलियन टन महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह अपने टीम के साथ करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। कोयला उत्पादन का कृतिमान स्थापित करने एवं कोल इंडिया के बेस्ट एग्जीक्यूटिव अवॉर्ड के लिए दिल्ली में कोयला मंत्री, भारत सरकार द्वारा सम्मान प्रदान किए जाने पर प्रतिनिधिमंडल के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर यूसीडब्लूयू एटक के महामंत्री रमेंद्र कुमार, बिनोद पासवान, सेफ्टी बोर्ड सदस्य विकास कुमार, क्षेत्रीय सचिव विनोद बिहारी पासवान, अमित राणा, परियोजना सचिव उदित राज के अलावा ध्रुव लोकप्रिय, रोहित प्रताप सिंह, दिलचंद दास और मगध परियोजना के सचिव दीपांशु कुमार तथा सीकेएस के शशिभूषण सिंह, मुकेश कुमार और पवन कुमार समेत अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।