आम्रपाली: कोल उत्पादन मे 50फीसदी की गिरावट, सीसीएल परेशान
आम्रपाली: कोल उत्पादन मे 50फीसदी की गिरावट, सीसीएल परेशान आम्रपाली: कोल उत्पादन मे 50फीसदी की गिरावट, सीसीएल परेशान आम्रपाली: कोल उत्पादन मे 50फ

टंडवा, निज प्रतिनिधि। पिछले साल बाइस सौ करोड़ की विशुद्ध मुनाफा देने वाली आम्रपाली कोल परियोजना का कोल उत्पादन क्षमता 50 फीसदी कम हो गयी है। इसके पीछे पर्याप्त जमीन न मिलना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 31 मार्च से पूर्व आम्रपाली में हर रोज 75 से 80 हजार टन कोयले की उत्पादन थी। परन्तु आम्रपाली टंडवा रोड डायवर्ट नहीं होने से कोयले की उत्पादन हर रोज 40 से 45 हजार टन की रह गयी । पिछले 38 दिनों से यही तस्वीर है। इससे कोल इंडिया से लेकर सीसीएल के सीएमडी खासे परेशान हैं। सीएमडी के माथे पर पसीना तड़क रहा है।
एक समय था कि जब शिवपुर रेलवे साइडिंग से हर रोज 15 से 16 रैक कोयले की डिस्पैच थी पर अभी 8 रैक कोयले की बिक्री हो रही है। बताया गया कि फौरेस्ट लैंड का 431 हेक्टेयर जमीन का दिल्ली से स्टेज टू का अनापत्ति प्रमाण पत्र सीसीएल को नहीं मिला है। वहीं आम्रपाली टंडवा मेन रोड डायवर्ट नहीं होने से कोयले की उत्पादन में गिरावट आयी है। अधिकारियों की मानें तो 2025-26 में आम्रपाली को 28 मिलियन टन कोयले की उत्पादन का लक्ष्य है। इधर कोयले की उत्पादन कम होने से रोड सेल के कोयले की बिक्री भी प्रभावित हुआ है। इस मामले में पीओ अकरम का कहना है कि कोल उत्पादन में कमी जरूर आई है पर जल्द ही समाधान कर लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।