Hindi NewsJharkhand NewsChatra News358th Prakashotsav of Guru Gobind Singh Ji Celebrated with Grand Procession in Hunterganj

वाहे गुरु जी की फतेह, वाहे गुरु जी का खालसा से गूंजा हंटरगंज

आकर्षक शोभायात्रा ने लोगों का मन मोहा, कई राज्यों के सिख समुदाय के लोग शामिल हुए शोभायात्रा में, प्रकासोत्सव पर हंटरगंज में निकाला गया भव्य शोभायात्रा।

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 12 Jan 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के गुरु सिंह सभा केदली गुरुद्वारा में मनाए जा रहे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 358वां पावन प्रकाशोत्सव पर रविवार को गाजे बाजे के साथ नगर कीर्तन सह शोभायात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा डुमरी गुरुद्वारा से शुरू होकर केदली गुरुद्वारा पहुंचा। शोभा यात्रा के दैरान जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। शोभायात्रा में कथावाचन और श्री गुरु गोविंद सिंह जी रचित रचनाओं का जाप से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। जालंधर, जम्मू कश्मीर से आए गतका दल के द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खेल दिखाया गया। वही संगत के द्वारा शोभायात्रा में किए जा रहे नगर कीर्तन से सभी भक्ति के रस में डूबे रहें। गुरु ग्रंथ साहिब को फूल मालाओ से काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शोभायात्रा में पंच प्यारे, मनमोहक झांकी, पाइप बैंड, आकर्षण का केंद्र बना रहा। वही पंजाब के पाइप बैंड कीर्तनी बैंड, स्थानीय कीर्तनी जत्था ने भी अपने प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा। पंजाब से आए गतका दल के कलाकारों ने हैरतअंगेज कारनामों से लोगों को काफी रोमांचित किया। बाहर से आए पाइप बैंड के कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक कला प्रस्तुत किया गया। शोभा यात्रा में काफी संख्या में लोग दूर दराज से पहुंचे थे।

वही सोमवार को सजे सजाए पंडाल में विशेष दीवान सजाया जाएगा और गुरु का अटूट लंगर के साथ प्रकाश उत्सव का समापन किया जाएगा। जिसमें सांसद, विधायक, वरीय पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, सभी समुदाय के लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी बाबा दीप सिंह सेवा समिति, स्त्री सत्संग, माता गुजारी जी सेवा समिति के द्वारा झांकी निकाला गया। शोभायात्रा में जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, सीओ अरुण कुमार मुंडा, थाना प्रभारी मनीष कुमार, प्रमुख ममता कुमारी, उप प्रमुख राहुल गुप्ता, मुखिया साधना सिंह, शमरेश सिंह उर्फ पिंटू सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील दास, प्रदीप गुप्ता सहित क्षेत्र के सैकड़ों गन्यमान्य लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा में अमृतसर, जम्मू कश्मीर, कोलकाता, दिल्ली, पटना, रांची, कानपुर,गया, के अलावा कई जगह से संगत शामिल हुए। शोभा यात्रा के दौरान सरदार धर्मेंद्र सिंह, कौलेश्वरी विकास समिति और सिख समुदाय के विभिन्न ग्रुप के द्वारा अलग-अलग जगह पर स्टॉल लगाया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सरदार प्रताप सिंह, ज्ञान सिंह, शमशेर सिंह, सतपाल सिंह, बलवंत सिंह, , परमेश्वर सिंह, तखत सिंह, विजेंदर सिंह उर्फ बंटी, बलजीत सिंह, प्रीतम सिंह, सत्यवीर सिंह, गोलू सिंह, के अलावा प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें