प्रखंड को मिला जरूरतमंदों को वितरण करने के लिए 3113 कंबल
प्रखंड को मिला जरूरतमंदों को वितरण करने के लिए 3113 कंबलप्रखंड को मिला जरूरतमंदों को वितरण करने के लिए 3113 कंबलप्रखंड को मिला जरूरतमंदों को वितरण करन
प्रतापपुर निज प्रतिनिधि जिला प्रशासन द्वारा प्रतापपुर प्रखंड को जरूरतमंदों के बीच वितरण करने के लिए 3113 कमल उपलब्ध कराया गया। सभी कंबलों को पंचायत के मुखिया को गरीबों जरूरतमंदों के बीच वितरण करने के लिए दे दिया गया है। इस संबंध में बीडीओ अभिषेक पांडेय ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा प्रखंड को 3113 कंबल उपलब्ध कराया गया है जिससे प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य और प्रखंड प्रमुख को उपलब्ध करा दिया गया है। ताकि गरीब गुरबों और जरूरतमंदों को एवं अन्य लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा सके । कहा गया है कि ठंड में कंबल के अभाव में अलाव जलाकर गुजर कर रहे लोगों को प्राथमिकता देते हुए कंबल वितरण करने का निर्देश दिया गया है। जिन पंचायतों में आदिम जनजाति, परहिया, बिरहोर, रहते हैं उन्हें हर हाल में कंबल देने का निर्देश पंचायत सचिवों को दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।