Hindi NewsJharkhand NewsChatra News2005 Batch Reunion at SS High School Tandwa Celebrates New Year with Forest Feast

वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन

वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 13 Jan 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on

टंडवा, निज प्रतिनिधि। एसएस हाई स्कूल टंडवा के 2005 बैच के विद्यार्थियों ने नये साल पर वन भोज का कार्यक्रम रविवार को किया। इस कार्यक्रम के जरिए एक सूत्र में बंधने का संकल्प और पूरानी यादें वनभोज के जरिए सराढु में स्थित ललकी चट्टान में साझा गया। इस मौके पर केक काटकर लोगों ने खुशियां मनाई। और 20 वर्षो के बाद एक- दूसरे से मिलने पर खुशी जाहिर की। इस कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार करने में टंडवा निवासी सुरेंद्र सोनी एवं इंजीनियर प्रिंस बक्शी ने अहम भूमिका निभायी। इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने खूब आनंद लिया और इस तरह का कार्यक्रम भविष्य में हमेशा करते रहने का भी चर्चा की। इस बैच के सभी लोगों ने भविष्य में समाज से जुड़े कई तरह का काम करने का निर्णय भी लिया। इस मौके पर असहाय वृद्ध लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर टंडवा से पिंटू साव, सुरेंद्र सोनी, प्रिंस बक्शी, विक्की मालाकार, बबलू गुप्ता उर्फ देव गुप्ता, शिवा साव, सुनील कुमार साहू, निक्की कुमार गुप्ता, होन्हे से सिकंदर यादव, मुकेश यादव, गाड़ीलौंग से कुलदीप दास, प्रभु महतो पोकला, साराढु से सिकंदर कुशवाहा, आलोक रंजन, मनीष सिंह, मंगल यादव उर्फ मनोज यादव, शंकर राणा,बड़गांव से मुकेश महतो, अजीत महतो, प्रमोद साव सिमरिया, संजीत यादव, बिंगलत, वरुण ठाकुर राहम, मुकेश यादव बुकरू, राम अवतार रजक पेटो, मुकेश ठाकुर पचडा, सुनील भुइंया उर्सु, प्रदीप कुमार उतराठी, दिनेश राम आरा, राजेंद्र यादव बुकरू समेत कई लोग उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें