चतरा में लोजपा के जनार्दन प्रसाद जीते, रश्मि प्रकाश को हराया; सिमरिया में BJP जीती
Chatra Election Results 2024: चतरा जिले की दो सीटों सिमरिया और चतरा में 13 नवंबर को मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज शनिवार 23 नवंबर को पता चल जाएगा की जनता ने किस पार्टी के उम्मीदवार को अपना प्रतिनिधि चुना है।
Chatra Election Results 2024: चतरा जिले की दो सीटों सिमरिया और चतरा से एनडीए उम्मीदवार को जीत मिली है। चतरा से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जनार्दन पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल की रश्मि प्रकाश को हराया। वहीं सिमरिया से भारतीय जनता पार्टी के कुमार उज्ज्वल को जनता का आशीर्वाद मिला है। इन दोनों सीटों पर 13 नवंबर को पहले चरण में मतदान हुआ था।
शुरुआत से बनाए रखी बढ़त
चतरा सीट पर लोजपा उम्मीदवार जनार्दन पासवान ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। एक बार भी उन्होंने राजद की रश्मि प्रकाश को आगे नहीं जाने दिया। रश्मि प्रकाश पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू हैं। ऐसे में पासवान की जीत काफी अहम हो जाती है। वहीं लोजपा को एनडीए गठबंधन से केवल यही सीट मिली थी। जिसपर उन्हंने परचम लहराया। चिराग पासवान ने अफनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में रैली की थी और जनता का सपोर्ट मांगा था।
मुश्किल थी जीत
सिमरिया सीट पर बीजेपी के कुमार उज्ज्वल को जीत मिली है। उनके लिए यह जीत आसान नहीं थी। शुरुआत में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के मनोज कुमार चंद्रा आगे चल रहे थे। कुछ राउंड की गिनती हो जाने के बाद उन्होंने वापसी करते हुए जीत हासिल की। 43 साल के कुमार उज्ज्वल पोस्ट ग्रेजुएट हैं। बीजेपी ने उनपर दांव खेला था। पार्टी ने सिटिंग विधायक का टिकट काटकर उनपर भरोसा जताया। हाईकमान के विश्वास पर वे खरे उतरे और 4001 वोटों से जीत दर्ज की।
कौन कितने वोटों से जीता
लोजपा के जनार्दन पासवान ने राजद की रश्मि प्रकाश को 18401 वोटों के अंतर से हराया है। वहीं बीजेपी के कुमार उज्ज्वल को 111906 वोट मिले। जबकि उनके जेएमएम प्रतिद्वंदी मनोज कुमार चंद्र के खाते में 107905 वोट पड़े। चार हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से उन्होंने जीत दर्ज की।