दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
मनोहरपुर प्रखंड के बड़पोस गांव में युवा उत्थान किसान समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय मकर मिलन समारोह का समापन धूमधाम से हुआ। समारोह का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव, जिप सदस्य जय प्रकाश महतो और मुखिया...
मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के बड़पोस गांव में युवा उत्थान किसान समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय मकर मिलन समारोह सह खेल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को धूमधाम से किया गया। समापन समारोह विधिवत उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव, जिप सदस्य जय प्रकाश महतो,मुखिया अशोक बहंदा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर युवक-युवतियों के बीच दौड़, रस्सी कूद, ऊंची कूद, लम्बी कूद, साइकल रेस, रिले रेस समेत कई प्रतियोगिता आयोजित की गई। जहां विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर संतोष महतो, नरसिंह महतो, लक्ष्मी महतो, सुमित महतो, आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।