विधायक ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्या
मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक जगत माझी एक्शन में आ गये है। मंगलवार को उन्होंने आनंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित
आनंदपुर, संवाददाता । मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक जगत मांझी मंगलवार को आनंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित विधायक कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया। इस दौरान दर्जनों लोगों की समस्याएं सुनी और ऑन द स्पॉट समाधान किया। जनता दरबार में प्रखंड, अंचल, वन विभाग, बैंक आदि से संबंधित समस्याएं लेकर लोग पहुंचे थे। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष केवाईसी अपडेट को लंबे समय तक लंबित रखने और पेंशन धारियों के राशि निकासी में बैंककर्मियों द्वारा परेशान करने की समस्याएं बतायी। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को मौके पर बुलाकर ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करने और परेशान नहीं करने की हिदायत दी। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी नाजिया अफरोज से मुलाकात कर क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। बीडीओ को विधायक ने सुदूर क्षेत्र से आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निदान करने का निर्देश दिया। मौके पर झामुमो नेता अजय कच्छप, आशीष गंताईत, राजू सिंह, कमल भुंइया, सिलबीरयुस तिर्की आदि उपस्थित रहे।
हर सप्ताह प्रखंड कार्यालय में बैठेंगे विधायक
विधायक जगत मांझी ने बताया कि जनता ने उन्हें बड़ी उम्मीद से चुना है। इसलिए उनकी कोशिश है कि छोटे-छोटे कार्यों के लिए उन्हें परेशान होना न पड़े। ग्रामीणों की समस्याओं को समय पर दूर करने के लिए वह सप्ताह में एक दिन प्रखंड कार्यालय स्थित विधायक कक्ष में जनता दरबार आयोजित कर समस्या सुनेंगे और समाधान का प्रयास करेंगे। विधायक ने बताया मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र सभी प्रखंडों में साप्ताहिक हाट के दिन जनता की समस्या सुनेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।