आनंदपुर : दो घरों को तोड़ा, दीवार गिरने से सामान बर्बाद, वृद्धा की बची जान
पोड़ाहाट वन प्रक्षेत्र के आनंदपुर प्रखंड के ग्रामीण पिछले एक माह से जंगली हाथियों का आतंक से काफी परेशान है। वही बुधवार देर रात को झुंड से
आनंदपुर, संवाददाता। पोड़ाहाट वन प्रक्षेत्र के आनंदपुर प्रखंड के ग्रामीण पिछले एक माह से जंगली हाथियों का आतंक से काफी परेशान हैं। वहीं बुधवार देर रात को झुंड से बिछड़े दो हाथियों ने सतबमड़ी और ठियाटांगर गांव क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। मौके पर हाथियों ने सतबमड़ी गांव निवासी पाईतु तिर्की और सोमरा तिर्की के घर को तोड़कर बर्बाद कर दिया। वहीं सोमा तिर्की के घर का दीवार गिरने से कई सामान गिरकर नुकसान हो गए। इसके साथ ही दूसरे कमरे में सो रही एक बुजुर्ग महिला दीवार से दबने से बाल-बाल बच गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह वन विभाग के अधिकारी और फॉरेस्ट गार्ड मौके पर पहुंचकर हाथी द्वारा तोड़े गए घर का जायजा लिया तथा पीड़ितों को मिलने वाले मुआवजा को लेकर अग्रसित कारवाई करने का आश्वासन भी दिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि एक दंतैल समेत दो हाथी बुधवार देर रात अचानक गांव मे आ गया और जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को भगाने में सफल हुए। इसके बाद ग्रामीण चौक-चौराहे में आग जलाकर रातजगा कर रखवाली करने लगे। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक माह से हाथी के आतंक से कई गांव के ग्रामीण परेशान हैं। वहीं वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को हुए नुकसान को लेकर जल्द मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया में जुट गई है।
ग्रामीण रात जागकर परिवार की कर रहे सुरक्षा: पोड़ाहाट वन प्रक्षेत्र के आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत के विभिन्न गांव में पिछले एक महीने से झुंड से बिछड़े दो हाथी के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीण पारी-पारी से रात जागकर अपने परिवार को सुरक्षा दे रहे हैं। बताते चलें कि पिछले एक महीने से अब तक लगभग 15 से ज्यादा घर हाथी ने तोड़ दिये। जबकि एक आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल भवन के पाकशाला को क्षतिग्रस्त कर एक ग्रामीण की जान भी जा चुकी है। इसके चलते अब तक कई ग्रामीण रात को अपने घर छोड़ दूसरे के घर में सोने जा रहे हैं। वहीं डरे और सहमे ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।