Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsWild Elephant Rampages in Manoharpur Damaging Homes and Causing Panic

जंगली हाथी ने आधा दर्जन घर को किया क्षतिग्रस्त

मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा में एक जंगली हाथी ने बुधवार रात को उत्पात मचाया। हाथी ने मनिका गोप का घर क्षतिग्रस्त किया और घर में रखा चावल खा गया। मनिका घर के दरवाजे के पास सोई थी और हाथी के हमले में वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 6 March 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
जंगली हाथी ने आधा दर्जन घर को किया क्षतिग्रस्त

मनोहरपुर।मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा में बीते बुधवार के देर रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने गांव के मनिका गोप का घर क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी घर में रखा चावल खा गया। घटना का समय मनिका घर के दरवाजे के पास ही सोई थी। हाथी ने जैसे ही घर का दरवाजा का हिस्सा तोड़ा घर का छत मनिका के ऊपर गिर गया। मनिका घंटे तक छत के नीचे दबी रही, बाद में परिजनों ने उसे बचाया। हालांकि मनिका को चोटे नहीं लगी। इसके बाद हाथी ने कुंदी साइ में अंजन कांडायबुरू, शिवलाल कांडुलना, लाल सिंह कंडुलना के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में हाथी रेलवे लाइन क्रॉस कर डोंगाकांटा के डुमरिया में भी कुछ लोगों के घर को क्षतिग्रस्त किया है। घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीण वन विभाग से मुआवजा की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद गुरुवार की सुबह वन विभाग की टीम पीड़ित परिवारों से मिलकर उचित मुआवजा का भरोसा दिलाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें