हथनी ने बच्चे को दिया जन्म
आनंदपुर प्रखंड के पोड़ाहाट वनप्रक्षेत्र अंतर्गत बुरुतुलुंडा और ढोढरूबारु के जंगल के बीच एक जंगली हाथी द्वारा बच्चा जन्म देने की खबर चर्चा पर है।
आनंदपुर। आनंदपुर प्रखंड के पोड़ाहाट वनप्रक्षेत्र अंतर्गत बुरुतुलुंडा और ढोढरूबारु के जंगल के बीच एक जंगली हाथी द्वारा बच्चा जन्म देने की खबर चर्चा में है। हालांकि इसकी वन विभाग द्वारा अधिकारिक पुष्टि अबतक नहीं हुई है। लेकिन विभाग के कर्मियों को भी ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दी गई है, मगर वन विभाग के कर्मियों ने अबतक उस स्थल का जांच तक नहीं किया है। फॉरेस्ट फेकूराम महतो ने जानकारी देते हुए बताया दो दिन पूर्व बुरुतुलुंडा और ढोढरूबारु के सीमा क्षेत्र स्थित तुरी टोला से सटे समीप जंगल में हाथी जन्म देने सूचना ग्रामीणों द्वारा मिल रहा है। लेकिन विडंबना यह है कि अभी सटीक स्थल का पता नहीं चल पाया है। खबर की पुष्टि को लेकर प्रयास जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।