पश्चिमी सिंहभूम जिले में जल संचयन व संरक्षण को जनांदोलन बनायें : एसडीओ
बंदगांव के खैरुडीह गांव में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जल संरक्षण के लिए वाटरशेड यात्रा समारोह आयोजित किया गया। एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने कहा कि जल संरक्षण और संचयन में सभी की सहभागिता...
बंदगांव- बंदगांव प्रखंड के खैरुडीह गांव में शनिवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-20 के तहत वाटरशेड यात्रा समारोह आयोजित हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी एवं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, जीप सदस्य बसंती पूर्ति,प्रमुख पीटर घनश्याम तियु, मुखिया कुश पूर्ति,पंसस मंगल बोदरा थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि जल संरक्षण व संचयन तथा भू जल स्तर को बढ़ाने में हम सभी की सहभागिता जरूरी है। हम जानते हैं कि पानी कितना महत्वपूर्ण है। जल के बिना न खेती कर सकते हैं, न मवेशी पाल सकते हैं। स्वयं के लिए भोजन तैयार नहीं कर सकते हैं। अब आवश्यकता आन पड़ी है कि हम आपस में मिल-बैठकर पानी के लिए चिंतन करें। ग्राम स्तर पर ग्राम सभा में जल संचयन व संरक्षण के मुद्दों पर चर्चा कर कैसे भू जल के स्तर को बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा जिला भौगोलिक दृष्टिकोण से काफी उतार-चढ़ाव वाला है। इस कारण बारिश का पानी बहकर निकल जाता है। उसका संचयन ठीक से नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि जल संचयन व संरक्षण के कार्यों को जन आंदोलन के रूप में संचालित करना आवश्यक है।विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने कहा कि जल के संचय के लिये गांव गांव में तालाब,डोबा, चेकडैम, कुंआ आदि बनाने की जरूरत है।हमें किसानों को कृषि के लिये जागरूक करने की जरूरत है।उन्होंने कहा रवि फ़सल किसान जरूर लगाएं।सरकार किसानों को कृषि के लिये सभी तरह की मदद करेगी।जिला कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुजूर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि समारोह में उपस्थित किसान जल संरक्षण व संचयन की आवश्यकता को गंभीरतापूर्वक समझेंगे। यहां उपलब्ध आधारभूत व तकनीकी जानकारी से जल संरक्षण के कार्यों को बढ़ावा देंगे।जीप सदस्य एवं प्रमुख तथा मुखिया ने कहा सभी को भूमि एवं जल का संरक्षण करने के लिये कार्य करने की जरूरत है।उन्होंने कहा जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते।हम सभी को भूमि एवं जल को बचाने की जरूरत है।
जल संरक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसान पुरस्कृत
एसडीओ ने भूमि संरक्षण के लिए तालाब किनारे पौधरोपण, जल संरक्षण के तहत लाभुक के खेत में मेढ़बंदी कार्य का शुभारंभ किया। एसडीओ ने जल संरक्षण कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया। उनके बीच विभिन्न प्रकार के बीज का वितरण किया। एसडीओ के नेतृत्व में पदाधिकारी व किसानों ने जल संरक्षण व संचयन को बढ़ावा देने तथा आसपास के लोगों को प्रेरित करने की शपथ ली। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए वाटरशेड यात्रा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मौके पर बीडीओ रिचा क्रिस्टीना, सीओ भीकम कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय सिंह जोंकों,जल छाजन कोल्हान प्रभारी विपुल आकाश,सदानंद होता,शिवशंकर महतो,गोंडो दिग्गी,दुम्भी सुरीन,कमल प्रधान, लाल बाबू दास, राजकुमार महतो,सुरेश पूर्ति एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।