Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsWater supply of PHED stopped in Old Manoharpur for one year

पुराना मनोहरपुर में एक साल से पीएचईडी की जलापूर्ति ठप

प्रखंड के पुरान मनोहरपुर गांव के लगभग 50 परिवारों को पिछले एक साल से पीएचईडी का पानी नहीं मिल रहा है। इसे लोगो को पानी का काफी परेशानी का सामना करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 27 Feb 2021 05:10 PM
share Share
Follow Us on

प्रखंड के पुराना मनोहरपुर गांव के लगभग 50 परिवारों को पिछले एक साल से पीएचईडी का पानी नहीं मिल रहा है। इसे लोगो को पानी का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पानी सप्लाई बंद होने की सूचना मनोहरपुर के पीएचईडी कार्यालय में अवगत कराया गया है। इसके बाद भी विभाग के कर्मचारी से लेकर के अधिकारी तक समस्या को अनदेखी कर चुप्पी साधे हुए है औऱ एक साल बीत जाने के बाद भी जल्द पानी सप्लाई होगी कह करके विभाग के अधिकारियों द्वारा सिर्फ और सिर्फ झूठे अश्वासन दिया जा रहा है। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि जल्द पानी सप्लाई शुरू की जाए, नहीं तो सामूहिक रूप से पानी के कनेक्शन कटवा दिये जाएंगे। गांव में पानी सप्लाई बंद होने से शादी विवाह से लेकर के हर तरह के कार्यक्रम में पानी की बहुत परेशानी बढ़ गई है। सभी लोग कुआं और चापाकल में लाइन पर लगकर पीने का पानी ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें