Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsWater Supply Issues in Manoharpur Officials Inspect Wells and Pipelines

शहरी क्षेत्र में पानी की समस्या को.लेकर बीडीओ- सीओ ने किया जलमिनारो का निरिक्षण

मनोहरपुर में पानी की समस्या को लेकर बीडीओ शक्तिकुंज पांडे और सीओ प्रदीप कुमार ने जलमिनारों और चापाकलों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने सोलर की जगह बिजली से चलने वाले मोटर लगाने की मांग की। बीडीओ ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 14 Dec 2024 02:00 PM
share Share
Follow Us on

मनोहरपुर।मनोहरपुर के शहरी क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर मनोहरपुर बीडीओ शक्तिकुंज पांडे और सीओ प्रदीप कुमार ने यहां स्थित दर्जनों जलमिनारों चापाकल व पाइपलाइन सप्लाई से संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मनोहरपुर बीडीओ-सीओ ने यहां के बीसखोली, 15 खोली, मुख्य बाजार,नरसिंह आश्रम मोहल्ला,नरसिंह बालिका स्कूल,रविवार साप्ताहिक बाजार स्थित जल मीनार,पुराना पोस्ट ऑफिस स्थित जल मीनार समेत क्षेत्र का निरीक्षण कर गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने यहां के खराब पड़े जलमीनारो,खराब सोलर,ख़राब चापाकल संबंधित समस्याओं व सप्लाई पानी बाधित होने को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ किया साथ ही संबंधित योजनाओं का जांच किया। मौका मुआयना के क्रम में बीडीओ ने शहरी क्षेत्र में पानी की समस्या को दुर्भाग्य पूर्ण बताया। उन्होंने कहा की शहरी क्षेत्र में हर हाल में पानी की समस्या दूर करने के.लिए प्रशासन सज्ज है। ग्रामीणों को बेहतर पेयजल सुविधा देना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए हर संभव योजनाएं धरातल पर लाया जायेगा। साथ ही यहां नये जल मीनार,डीप बोरिंगा,जल जीवन मिशन के लिए अलग से योजना देने को.लेकर उच्च अधिकारियो को सूचित किया जायेगा। इससे पूर्व अधिकारियो ने जल साहियाओ,पेयजल विभाग के अधिकरियो संग बैठक कर आवश्यक जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिया। मौके पर कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा,पेयजल विभाग के जेई मनोहर भगत,पंसस खुशबु गुप्ता आदि मौजूद थे।

ग्रामीणों ने सोलर के बदले बिजली संचालित मोटर लगाने की मांग की :-

वहीं पानी समस्या की जानकारी देतें हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां सभी सोलर जलमिनारो में बिजली से संचालित होने वाले मोटर लगाने व सभी मिनारो से अलग से 4-4 पॉइंट बढ़ा कर नल लगाने की मांग की है।ताकि ग्रामीणों को पेयजल की समस्या न हो सके। इसके साथ ही यहां ख़राब पड़े पाइप लाइन को तुरंत साफ करने व कुआँ निर्माण करने की मांग भी की है। वहीं बीडीओ ने कहा की शहरी क्षेत्रों में जल समस्या को दूर करने के.लिए ग्रामीणों को भी जागरूक होना होगा। लोगों को पूर्व के बकाये देना चाहिए,साथ ही पीपीपी(पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) नियमों के अनुसार आपसी सहयोग योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करना चाहिए। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों.की समस्या दूर करने के लिए हर सम्भव मदद की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें