इलेक्ट्रिक बोर्ड जला, लाइन पार में भी सप्लाई पानी बाधित
मनोहरपुर में पेयजल योजना बंद होने से ग्रामीणों को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बिजली उपकरण जल जाने के कारण पिछले दो सप्ताह से पानी सप्लाई बाधित है। स्थानीय जलसहिया समिति और विभाग के...
मनोहरपुर, संवाददाता । मनोहरपुर पेयजल एंव स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित पेयजल योजना मनोहरपुर में ठप हो गया है। यहां लगे बिजली उपकरण जल जाने से बीते दो सप्ताह से पानी सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गई है। सप्लाई पानी बंद होने से जहां ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है। इससे ग्रामीणों में सप्लाई पानी की व्यवस्था का संचालन कर रही पंचायत के जलसहिया समिति व विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा की पेयजल समस्या को लेकर विभाग व अधिकारी सुस्त पड़े हुए हैं। लाइन पार में भी बंद हुई सप्लाई पानी
ज्ञात हो की सप्लाई पानी की समस्या मनोहरपुर.में वर्षों से है। यहां के भट्टी मोहल्ला, मुनि आश्रम, 20 खोली, 15 खोली, नर सिंह आश्रम मोहल्ला में वर्ष बीते 2018 से सप्लाई पानी की सुविधा बंद है। जबकि मुख्य बाजार के बैंक रोड व पोस्ट ऑफिस रोड के जिन हिस्सों में पानी पहुंचता है वहां भी पांच-छ: महीने से पानी नहीं पहुंचता है। वर्तमान में लाइन पार व अन्य इलाको में पानी पहुंच रहा था, पर बिजली उपकरण जल जाने से इन क्षेत्र में भी पिछले दो सप्ताह से सप्लाई पानी बंद है।
जल सहिया समिति से संचालित है योजना
सरकार के निर्देशों के मुताबिक यहां की पेयजल सुविधा जल सहिया समिति के द्वारा संचालित है। लाभुकों द्वारा लम्बे भुगतान नहीं होने के कारण भी योजना के संचालन में समस्या की बात विभाग व समिति द्वारा बार-बार कही जाति है। जबकि लाभुकों की शिकायत है की यहां पिछले दस वर्षों से आज तक नियमित सप्लाई की सुविधा नहीं मिलती है। 2018 से पाइपलाइन की समस्या के कारण यहां लगातार ढ़ाई वर्षों तक सप्लाई पानी बंद था। जबकि 2018 से पहले व 2020 के बाद आज तक किसी भी महीने पानी की नियमित सप्लाई नहीं मिली। मामले को लेकर विभाग के अधिकारियो से बात करने की कोशिश की गई पर नहीं हो पाई।
व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए काम किया जा रहा है। सहिया समिति में फंड की कमी के कारण बोर्ड का मरम्मत नहीं हो पाया है। जल्द ही बोर्ड बना के दुरुस्त किया जायेगा।
ज्योतिष ओडेया (मुखिया, प.मनोहरपुर )
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।