10 दिनों से तंबाकू पट्टी रोड में पानी आपूर्ति ठप
चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के तंबाकू पट्टी रोड में पिछले 10 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही हैं। जिससे वहां रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही हैं

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के तंबाकू पट्टी रोड में पिछले 10 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे वहां रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। लेकिन चक्रधरपुर नगर परिषद के पदाधिकारी या मिस्त्री कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बताया जा रहा है कि मोटर खराब होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। लेकिन गर्मी काफी बढ़ जाने के कारण लोगों को पानी नहीं मिलने से उन्हें काफी दिक्कतें हो रही है। उक्त बातें भाजपा नेता पवन शंकर पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि शहर में कई मोहल्ला में पानी की किल्लत हो गई है। चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना सफेद हाथी साबित हो रही है। 60 करोड़ की योजना अब तक जमीन पर उतर नहीं पाई है। जबकि लगभग 29 करोड़ राशि विमुक्त हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।