रेलनगरी में श्रद्धाभाव से पूजे गए शिल्पी भगवान विश्वकर्मा
रेल नगरी चक्रधरपुर में धूम धाम से निर्माण के देवता विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर रेलवे के विभिन्न विभागों में भगवान विश्वकर्मा
चक्रधरपुर, संवाददाता। रेल नगरी चक्रधरपुर में धूमधाम से निर्माण के देवता विश्वकर्मा की हुई पूजा-अर्चना। इस अवसर रेलवे के विभिन्न विभागों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। रेलवे स्टेशन परिसर में क्रू एंड गार्ड लॉबी में बाबा विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पारंपारिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर शाम को रंग-बिरंगी विद्युत साज-सज्जा से सजे पंडाल में विराजमान बाबा विश्वकर्मा के दर्शन के लिए रेल कर्मचारियों के परिवार सहित शहर एवं विभिन्न इलाकों के लोगों का तांता लगा रहा। क्रू एडं गार्ड लॉबी में अलारसा सहित ट्रैक मैनेजरों की भीड़ देर रात तक जुटी रही। शाम को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। बुधवार पूजा पंडाल में खिचड़ी भोग का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। रात को लॉबी परिसर में कर्मचारियों एवं उनके परिवार के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गीत-संगीत एवं छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। गुरुवार को पंडाल परिसर में सामूहिक प्रसाद वितरण एवं देर शाम को विसर्जन किया जाएगा। उसी प्रकार एसएसई (पी वे) के पंडाल में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अच्र्ना किया गया। इस अवसर पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। उसी प्रकार आईओडब्ल्यू ईस्ट में भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से किया गया। एसएसीई वेस्ट में सुसज्जित पूजा पंडाल में भगवान विश्वकर्मा भगवान की पूजा की गई। आकर्षण तोरण द्वार और सुसज्जित विद्युत लाइट से युक्त पंडाल में भगवान विश्वकर्मा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। पंडाल में कर्मचारियों के बीच मटके में प्रसाद वितरण किया गया। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर स्थित कैरेज एंड वैगेन विभाग में भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: चक्रधरपुर रेल मंडल परिसर का सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग में रंग-बिरंगी और आकर्षक पूजा पंडाल में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर देर रात कर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, रेलवे कर्मचारी अपने अपने परिवार के साथ पंडाल में भगवान विश्वकर्मा के दर्शन के लिए पहुंचे। मंडल कार्यालय परिसर में इलेक्ट्रिक (एसी) विभाग में निर्माण के देवता विश्वकर्मा की पूजा की गई। पांच मोड़ स्थित इलेक्ट्रिक विभाग में सोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। मंडल के ऑपरेटिंग विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, टीआरडी विभाग, कंट्रोल विभाग, मेकेनिकल सहित कई अन्य विभागों में विश्वकर्मा की अलग-अलग पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर विश्वकर्मा पूजा की गई। पंडालों में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोंगों की भीड़ उमड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।