घने जंगल में शव तलाश रही है पुलिस
पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट जंगल में ग्रामीण लगातार बैठक कर पीएलएफआई उग्रवादियों मोटा टाइगर और गोमिया के शवों की तलाश कर रहे हैं। पुलिस को ग्रामीणों का सहयोग नहीं मिलने के कारण शवों की खोज में...
ग्रामीण भी जगह-जगह एकजुट होकर कर रहे लगातार बैठक चक्रधरपुर, संवाददाता । पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती पोड़ाहाट जंगल गुदड़ी थाना क्षेत्र टोमडेल व बांदू इलाके में ग्रामीणों द्वारा सेंदरा किये गये दो पीएलएफआई उग्रवादी मोटा टाइगर व गोमिया के शव की तलाश में पिछले तीन दिनों से पुलिस जंगल-पहाड़ में भटक रही है। लेकिन, अभियान में ग्रामीणों का सहयोग नहीं देने पर पुलिस को भी शव को खोजने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों से गुदड़ी व गोइलकेरा थाना पुलिस के अलावा झारखण्ड जगुआर व जैप व सैट के जवान लगातार संभावित क्षेत्रों में शव की तलाश में जुटे हैं। वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीण भी पीएलएफआई उग्रवादियों को हर हाल में उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाने की ठान चुके हैं और लगातार पीएलएफआई उग्रवादियों की तलाश कर रहे हैं।
खबर है कि ग्रामीण लगातार बैठक करते हुए क्षेत्र में पीएलएफआई के बचे उग्रवादियों की तलाश में जुटे हैं। ग्रामीण रात को पहरा देकर गांव की सुरक्षा भी कर रहे है। कोई भी अनजान व्यक्ति के क्षेत्र में पहुंचने पर उससे ग्रामीणों द्वारा कडाई से पुछताछ करने के साथ आगे नहीं जाने की चेतावनी दे रहे है। बता दे कि 24 नवंबर की देर रात गुदड़ी थाना क्षेत्र के गिरु गांव के रवि तांती व रवि के षर आये खुंटी के युवक षनसा टोपनो की पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गुदड़ी थाना पुलिस ने मोटा टाईगर और गोमिया सहित चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं 27 नवंबर को गोईलकेरा थाना क्षेत्र के भरडीहा बाजार में सेरेंगदा के एक युवक नमन लोगमा की पीट पीट कर हत्या कर दी गई, वहीं गोईलकेरा के सारुडा में एक व्यक्ति की हत्या करने की सूचना मिलीहै। इसके आलावा भी जंगल महल में हो रहे लगातार हत्या की वारदात से ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और ग्रामीणों ने पीएलएफआई उग्रवादियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने की योजना बनायी। इसके लिए जंगल हमल के करीब 30 गांव के लोगों ने सामुहिक बैठक कर रणनीति बनायी और रणनीति के तहत पीएलएफआई उग्रवादियों का सेंदरा और गांव की रक्षा करने की रणनीति बनायी। इसके बाद मोटा टाईगर और गोमिया का सेंदरा होने की बात सामने आयी। गोमिया और मोटा टाईगर के सेंदरा होने की खबर के बाद से ही पुलिस जंगल में लाश की तलाश करने के लिए सर्च अभियान शुरु किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।