Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsVillagers Unite Against PLFI Militants in Jharkhand Several Rebels Reported Killed

जंगल महल के इलाकों में उग्रवादियों के खिलाफ खड़े हुए ग्रामीण

हत्या, लूटपाट और लेवी बसुली से त्रस्त ग्रामीणों द्वारा पिछले एक सप्ताह से जंगल महल के ईलाकों में सेंदरा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 12 Dec 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर, संवाददाता । हत्या, लूटपाट और लेवी वसूली से त्रस्त ग्रामीणों ने पिछले एक सप्ताह से जंगल महल के इलाकों में पीएलएफआई उग्रवादियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान गुदड़ी में पीएलएफआई एरिया कमांडर मोटा टाइगर, गोमिया समेत करीब आधा दर्जन उग्रवादी मारे जा चुके हैं। हालांकि, अबतक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उग्रवादियों से त्रस्त दूसरे जिले के लोग भी दे रहे साथ : पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा लोगों की हत्या व लूटपाट से परेशान गुदड़ी समेत आसपास के तीस गांवों के लोगों ने लोढाई बाजार में बैठक की थी। इसमें उग्रवादियों को सबक सिखाने की रणनीति बनायी गयी थी, जिसके बाद आधा दर्जन उग्रवादियों के मारे जाने की खबर है। खबर है कि पोड़ाहाट जंगल के प. सिंहभूम के साथ-साथ खूंटी जिले सहित अन्य पड़ोसी जिले के भी लोग भी अब गुदड़ी के लोगों के पक्ष में खड़े हो गये हैं। वे अपने-अपने इलाकों में उग्रवादियों के खिलाफ खड़े हो गये हैं।

पुलिस ने तेज किया सर्च ऑपरेशन : वहीं पिछले कुछ दिनों से अशांत चल रहे जंगल महल के इलाकों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने और शांति बहाली को लेकर पुलिस प्रशासन ने कसरत शुरू कर दी है। जिला पुलिस प्रशसान द्वारा पोड़ाहाट जंगल के सोनुवा, गुदड़ी, आनंदपुर, गोईलकेरा समेत आसपास के इलाकों में बड़े सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। सुरक्षाबलों द्वारा ऑपरेशन के दौरान काफी सतर्कता बरती जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस के साथ झारखंड जगुआर और बड़ी तदाद में जैफ के जवानों को शामिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें