Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरVillagers Protest Poor Road Conditions in Goilkera Demand Action

वन पोसैता में ग्रामीणों ने की बैठक,कहा नहीं करेंगे मतदान

गोईलकेरा के वन पोसैता गांव में बूथ संख्या 72 के मतदाताओं ने सोमवार को बैठक की। ग्रामीणों ने गनमोर मंदिर तक पक्की सड़क नहीं बनने पर नाराजगी जताई और कहा कि आजादी के बाद से यह सड़क नहीं बनी है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 11 Nov 2024 12:25 PM
share Share

मनोहरपुर।गोईलकेरा के वन पोसैता गांव में बूथ संख्या 72 के मतदाता ग्रामीणों ने सोमवार को एक बैठक किया। बैठक में मुख्य वनपोसैता से गनमोर मंदिर तक पक्की सड़क आज तक निर्माण नहीं होने की वज़ह से ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर किया। ग्रामीणों ने बैठक में कहा की आजादी के बाद आज तक यहां पक्की सड़क नहीं बनी। कहा की यह सड़क कई गांवो को पोसैता स्टेशन तक जाने के लिए जोड़ती है। इसके बावजूद आज तक किसी नेता ने इस सड़क के निर्माण को लेकर विचार नहीं किया। कहा की बरसात में यह सड़क कीचडमय हो जाति है।कई दुर्घटना होती है पर किसी ने इसके निर्माण में पहल नहीं किया। जिससे ग्रामीणों में सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। इसी लिए ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से रोड नहीं तो वोट नहीं करने का निर्णय लिया। मौके पर मुंडा जगरनाथ भूमिज, युगल किशोर महतो,नटवर सरदार, तरुण महतो,याक़ूब नाग,नुने हेमबरम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें