Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरVillagers Protest Against Suspended Ration Dealer in Chakradharpur

राशन डीलर सारथी प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया विरोध

चक्रधरपुर के जामिद पंचायत के मेरमेरा और बांदोडीह गांव के सैकड़ों राशन कार्डधारियों ने राशन डीलर सारथी प्रधान के खिलाफ विरोध किया। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा और निलंबित डीलर को पुनः...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 21 Nov 2024 01:40 AM
share Share

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद पंचायत के मेरमेरा और बांदोडीह गांव के सैकड़ों राशन कार्डधारी बुधवार को चक्रधरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर राशन डीलर सारथी प्रधान के खिलाफ विरोध जताया। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा को मांग पत्र सौंपते हुए जामिद गांव के राशन डीलर राखोहरि महतो से राशन दिलाने तथा सारथी प्रधान को दिए गए राशन का आवंटन रद्द करने की मांग किया। ग्रामीणों की मांग को अंचलाधिकारी ने मान लिया और तुरंत गोदाम प्रबंधक सोमा पूर्ति को दिशा निर्देश दिया। बता दें कि राशन वितरण में अनियमितता किए जाने पर राशन डीलर सारथी प्रधान को एसडीओ द्वारा सितंबर 2023 से निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद वहां के कार्डधारियों का टैग जामिद गांव के डीलर राखोहरि महतो के पास हुआ है। तब से मेरमेरा और बांदोडीह गांव के कार्डधारी जामिद गांव के डीलर राखोहरि महतो से राशन का उठाव कर रहे हैं।

अब निलंबित डीलर सारथी प्रधान के यहां राशन का आवंटन हुआ है। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण उसका विरोध कर रहे हैं और सीओ को शिकायत करते हुए पत्र सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि डीलर सारथी प्रधान राशन वितरण करने में अनियमितता करता है। महीने में दो से तीन दिन ही दुकान खोलते हैं। जिसके बाद राशन खत्म होने की बात करते हैं। साथ ही पीएच कार्डधारी से 2 केजी तथा अंत्योदय कार्डधारी से 4 केजी राशन की कटौती करतें है। इसी शिकायत पर उन्हें निलंबित किया है है। पुन: उन्हें राशन वितरण का जिम्मा देना गलत है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव के करीबन 140 कार्डधारी दुकान बदलने को लेकर ऑनलाइन आवेदन किए हैं। ग्रामीण चाहते हैं कि उनका राशन जामिद गांव के राखोहरि महतो वितरण करें। मेरमेरा गांव से जामिद गांव दूर होने पर उन्हें राशन लाने में कोई दिक्कत नहीं हैं। ग्रामीण किसी भी हालत में राशन डीलर सारथी प्रधान से राशन उठाव नहीं करना चाहते हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर सीओ ने जामिद गांव के राखोहरि महतो से राशन मिलने का आश्वासन दिया। सीओ के आश्वासन मिलने पर ग्रामीण गांव लौट गए। इस अवसर पर मेरमेरा गांव के वार्ड पार्षद विजयंत पूर्ति, मैका बोदरा, जगदीश बोदरा, विनोद बोदरा, मालुराम तियू, संजय बोदरा, मनोज बोदरा, गौर चंद्र नायक, लक्ष्मण महतो, मेचो तियू, मेंजो पुरती, मुक्ता सवैयां, संकारी जोंको, मिंजारी सवैंया, जमुना जोंको, सुखदाई जोंको, पालो कुई जोंको, सुकुरमुनी बोदरा, माटी कुई, निरंतरी नायक, पामेला सोय, दुर्गा मणी नायक, बुधनी बोदरा, नामसी दोंगो आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें