Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरVillagers Demand Road Construction BDO Appeals for Voting in Goilkera

आश्वसव पर माने ग्रामीण, करेंगे मतदान

गोईलकेरा के वन पोसैता गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज होकर वोट न देने का निर्णय लिया। बीडीओ विवेक कुमार ने ग्रामीणों से वोट देने की अपील की और आश्वासन दिया कि चुनाव के 3 महीने बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 12 Nov 2024 10:54 PM
share Share

मनोहरपुर। गोईलकेरा प्रखंड के वन पोसैता में सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों के वोट नहीं करने से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार की सुबह गोईलकेरा के बीडीओ विवेक कुमार वन पोसैता गांव जाकर ग्रामीणों से वोट देने की अपील की। मौके पर ग्रामीणों ने सड़क तथा अन्य समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराया। बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि चुनाव के 3 माह बाद सड़क निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। मौके पर ग्रामीणों ने सड़क की मांग को डीसी के नाम एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। इस मौके पर नटवर सरदार, तरुण कुमार महतो, मोहन लाल भूमिज, गणेश सरदार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें