सारंडा: ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी दो किलो मीटर लंबी सड़क
पश्चिमी सिंहभूम जिले के मकरंडा पंचायत के ग्रामीणों ने श्रमदान कर 2 किलो मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया। यह सड़क आजादी के पहले से मौजूद है, लेकिन आजादी के बाद से निर्माण नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कई बार...
चक्रधरपुर।पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती सारंडा जंगल के बीहड़ मनोहरपुर प्रखंड के मकरंडा पंचायत रायबेड़ा कुड़ी चौक से समठा होते हुये बिरहोर चौक तक करीब दो किलो मीटर सड़क ग्रामीणों ने श्रमदान कर निर्माण किया। मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के पहले से ही यह सड़क है, लेकिन आजादी के बाद भी अबतक यह सड़क नहीं बनी है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए वार्ड सदस्य से लेकर सांसद तक को सड़क निर्माण के लिए मांग पत्र सौंप चुके है। लेकिन अबततक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। वहीं सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों ने नाराजदी देखी जा रही है। बता दे कि यह ईलाका घोर नक्सल प्रभावित है और सरकार नक्सल प्रभावित ईलाकों में विकास कर नक्सलवाद को खत्म करने का दावा करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।